ETV Bharat / state

अपने अहंकार पर हरीश रावत को हुआ पछतावा, सोशल मीडिया पर मांगी माफी

उत्तराखंड कांग्रेस में भूचाल लाने पर हरीश रावत को कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली तलब किया. जिसके बाद कांग्रेस में विवाद थमता नजर आ रहा है. वहीं, दिल्ली से लौटने के बाद हरीश रावत ने मीडिया कर्मियों को कहा कि मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. जिसके लिए उन्होंने अब माफी मांगी है.

harish rawat
हरीश रावत ने मांगी माफी
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 7:53 PM IST

देहरादून: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. जिसकी वजह चुनाव से ठीक पहले उनके अपने ही नेताओं के खिलाफ बागी सुर हैं. हालांकि, दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने के बाद जब हरदा वापस देहरादून लौटें तो उन्होंने कहा कि मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. जिसके लिए अब उन्होंने माफी मांगी है.

हरीश रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझसे थोड़ी गलती हो गई, मेरा नेतृत्व शब्द से अहंकार झलकता है. चुनाव मेरे नेतृत्व में नहीं, बल्कि मेरी अगुवाई में लड़ा जाएगा. मैं अपने उस घमंडपूर्ण उद्बोधन के लिए क्षमा चाहता हूं. मेरे मुंह से वह शब्द शोभाजनक नहीं है'

  • कल #pressconference में थोड़ी गलती हो गई, मेरा नेतृत्व शब्द से अहंकार झलकता है। चुनाव मेरे नेतृत्व में नहीं बल्कि मेरी अगुवाई में लड़ा जाएगा। मैं अपने उस घमंडपूर्ण उद्बोधन के लिए क्षमा चाहता हूं, मेरे मुंह से वह शब्द शोभा जनक नहीं है।#uttarakhand@INCIndia @INCUttarakhand pic.twitter.com/XRPwiXdpU4

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट (Harish Rawat time to rest tweet) ने उत्तराखंड राजनीति में सियासी भूचाल ला दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी के ही कुछ लोगों पर चुनाव में साथ नहीं देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद हाईकमान ने कांग्रेस नेताओं को दिल्ली बुला लिया था.

ये भी पढ़ें: विजय शंखनाद जनसभा में हरीश रावत की हुंकार, बोले- एक साल में भरेंगे 28 हजार रिक्त पद

गौरतलब है कि आलाकमान ने हरीश रावत को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार समिति (harish rawat chairman of election campaign committee) की कमान सौंपी है. चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष होने के नाते उत्तराखंड में कांग्रेस हरीश रावत की अगुवाई में ही चुनाव लड़ेगी. हरीश रावत जब दिल्ली से लौटकर उत्तराखंड की सीमा में पहुंचे तो वो खुली कार में सवार थे. हरीश रावत कार के ऊपर ढोल बजाते नजर आए. ये तस्वीरें बता रही थी कि उत्तराखंड कांग्रेस में फिलहाल सबकुछ ठीक हो गया.

देहरादून: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. जिसकी वजह चुनाव से ठीक पहले उनके अपने ही नेताओं के खिलाफ बागी सुर हैं. हालांकि, दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने के बाद जब हरदा वापस देहरादून लौटें तो उन्होंने कहा कि मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. जिसके लिए अब उन्होंने माफी मांगी है.

हरीश रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझसे थोड़ी गलती हो गई, मेरा नेतृत्व शब्द से अहंकार झलकता है. चुनाव मेरे नेतृत्व में नहीं, बल्कि मेरी अगुवाई में लड़ा जाएगा. मैं अपने उस घमंडपूर्ण उद्बोधन के लिए क्षमा चाहता हूं. मेरे मुंह से वह शब्द शोभाजनक नहीं है'

  • कल #pressconference में थोड़ी गलती हो गई, मेरा नेतृत्व शब्द से अहंकार झलकता है। चुनाव मेरे नेतृत्व में नहीं बल्कि मेरी अगुवाई में लड़ा जाएगा। मैं अपने उस घमंडपूर्ण उद्बोधन के लिए क्षमा चाहता हूं, मेरे मुंह से वह शब्द शोभा जनक नहीं है।#uttarakhand@INCIndia @INCUttarakhand pic.twitter.com/XRPwiXdpU4

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट (Harish Rawat time to rest tweet) ने उत्तराखंड राजनीति में सियासी भूचाल ला दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी के ही कुछ लोगों पर चुनाव में साथ नहीं देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद हाईकमान ने कांग्रेस नेताओं को दिल्ली बुला लिया था.

ये भी पढ़ें: विजय शंखनाद जनसभा में हरीश रावत की हुंकार, बोले- एक साल में भरेंगे 28 हजार रिक्त पद

गौरतलब है कि आलाकमान ने हरीश रावत को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार समिति (harish rawat chairman of election campaign committee) की कमान सौंपी है. चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष होने के नाते उत्तराखंड में कांग्रेस हरीश रावत की अगुवाई में ही चुनाव लड़ेगी. हरीश रावत जब दिल्ली से लौटकर उत्तराखंड की सीमा में पहुंचे तो वो खुली कार में सवार थे. हरीश रावत कार के ऊपर ढोल बजाते नजर आए. ये तस्वीरें बता रही थी कि उत्तराखंड कांग्रेस में फिलहाल सबकुछ ठीक हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.