देहरादून/चंडीगढ़: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब के प्रभारी हरीश रावत वीरवार को चंडीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे कुछ दिनों बाद फिर से चंडीगढ़ आएंगे. जिसके बाद वे वॉर्ड स्तर पर लोगों से संवाद करेंगे.
इसके अलावा हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार जो खेती कानून लेकर आई है, वह खेती को बर्बाद करने वाला और अन्य सुरक्षा व्यवस्था को खत्म करने वाला है. सरकार का यह कदम किसानों के पेट पर लात मारने जैसा है. सरकार यह कानून सिर्फ पूंजीपतियों की जेबें भरने के लिए लेकर आई है.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन
'मंडी व्यवस्था के लिए सरकार लिखित में दें'
पंजाब एवं चंडीगढ़ के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि अगर सरकार अपने मुंह से यह बोल रही है कि इस कानून से मंडी व्यवस्था या न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा, तो उन्होंने ऐसा कानून में क्यों नहीं लिखा. अगर सरकार किसानों की हितैषी है तो सभा में मंडी व्यवस्था और एमएसपी को लेकर भी नियम पारित करें और किसानों को यह लिखित में दे.
'सरकार को इन कानूनों के मुद्दे पर झुकना ही होगा'
राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का संघर्ष जारी है और सरकार को इन कानूनों के मुद्दे पर झुकना ही होगा. इस आंदोलन का ही असर है कि केंद्र सरकार अब किसान प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही है अगर सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती तो 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी और तब हम इन कानूनों को खत्म कर देंगे.