देहरादून: दुनिया में आपने कई प्रकार की शादियों के बारे में सुना होगा, लेकिन देहरादून में एक अनोखी शादी होने वाली है. जो आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है. ये शादी 20 अप्रैल को होगी. बताया जा रहा है कि यहां पर शादी में आने वाला हर बाराती रक्त दान करेगा.
23 वर्षीय देहरादून निवासी सुमित कुमार प्रजापति ने अपनी शादी को एक अलग अंदाज में करने का जिम्मा उठाया है. देहरादून में समाजसेवा का काम कर रहे सुमित ने कहा कि वो बिल्कुल सादगी से शादी करेंगे और शादी में शिरकत करने वाले हर मेहमान स्वेच्छा से रक्तदान भी करेगा.
पढ़ें- देवभूमि में हनुमान जी का ये मंदिर है बेहद खास, 2025 तक हो चुकी है भंडारे की एडवांस बुकिंग
सुमित ने बताया कि उन्होंने शादी के मौके पर एक रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया है. जिसमें तकरीबन 300 बाराती रक्तदान करेंगे. जिससे जरुरतमंदों को नया जीवनदान मिल सके.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी में सरकार, नेता प्रतिपक्ष ने खड़े किए सवाल
राज्यपाल से मिल चुका है सम्मान
सुमित हमेशा ही समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. वे अलग-अलग अस्पतालों में असहाय मरीजों और तीमारदारों के लिए रोटी बैंक भी चलाते हैं. इसके अलावा वे जरूरतमन्दों के लिए नि:शुल्क दवाइयां भी मुहैया करवाते हैं. इस तरह की तमाम समाजसेवी कार्यों के चलते सुमित को कई संस्थाओं के अलावा राज्यपाल से भी सम्मान मिल चुका है.