ऋषिकेश: ISBT के पास अवैध तरीके चल रही पार्किंग की खबर को ईटीवी भारत में प्रमुखता के प्रकाशित किया था. इसी खबर का संज्ञान लेते हुए महानगर आयुक्त चतर सिंह चौहान ने तीन जून को पार्किंग का टेंडर निरस्त करते हुए ठेकेदार को नोटिस भेजा है.
पढ़ें- पार्किंग को लेकर मेयर का बेतुका बयान, कहा- हर जगह एक्ट के अनुसार कार्य करना संभव नहीं
बता दें कि ईटीवी भारत ने 18 मई को आईएसबीटी ऋषिकेश के पास वन भूमि पर अवैध पार्किंग का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था. इस पूरे मामले में निकाय एक्ट का उल्लंघन भी खुलेआम देखने को मिल रहा था. निकाय एक्ट के अनुसार शहर में पर्किंग के लिए पहले टेंडर कराया जाता है. फिर एक्ट के अनुमन्य के अनुसार ही पर्किंग का शुल्क लिया जाता है, लेकिन यहां पर खुलेआम निकाय एक्ट को ताक पर रखकर नगर निगम में भ्रष्टाचार हो रहा था. यहां न तो पार्किंग के लिए कोई टेंडर हुआ था और न ही लोगों से अनुमन्य के अनुसार शुल्क लिया जा रहा था. इतना ही नही नगर निगम वन भूमि पर अपनी अवैध पर्किंग बनवाकर वसूली करवा रहा था.
पढ़ें- केदारनाथ: हेली सर्विस की टिकट हो रही है ब्लैक, जालसाजी का मुकदमा दर्ज
ईटीवी भारत की इसी खबर का संज्ञान लेते हुए तीन जून को महानगर आयुक्त ने पार्किंग को निरस्त करने का आदेश जारी किए हैं. जब इस बारे में ठेकेदार रमेश रस्तोगी ने बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभीतक उन्हें ठेके को निरस्त करना का नोटिस नहीं मिला है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अधिकारी का जो भी आदेश आएगा, वह उसका पालन करेंगे. इस ठेके से उनका काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि ये ठेका सिर्फ 29 दिन ही चला है.
पढ़ें- कपड़ों के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
इस मामले में पर महानगर आयुक्त चतर सिंह चौहान का कहना है कि चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए ये अस्थाई पार्किंग का ठेका दिया गया था. आचार संहिता के कारण टेंडर प्रक्रिया नहीं हो पाई थी, लेकिन अब नए सिरे से पर्किंग की व्यवस्था की जाएगी. पार्किंग के ठेके को निरस्त कर दिया गया है. 29 दिन चले पार्किंग के ठेके पर 15 दिनों का 51 हजार रुपए निगम के खाते में जमा करवा दिए है. बाकी बचा पैसा भी जल्द जमा करवा लिया जाएगा.