देहरादून/सोलनः लोकसभा चुनाव का प्रचार थम गया है. प्रचार के आखिरी दिन अपनी अंतिम जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला. इस दौरान राहुल गांधी ने Etv Bharat से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो-दो हाथ करने में उन्हें मजा आया है.
हिमाचल प्रदेश के सोलन में राहुल ने आज अपनी अंतिम जनसभा की. इस दौरान राहुल गांधी ने Etv Bharat से बातचीत करते हुए कहा कि वो 23 तारीख को आने वाले रिजल्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्हें खुशी है कि देश में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में आने वाले परिणामों को लेकर उन्हें अंदर किसी तरह का कोई भी डर नहीं है. उन्होंने चुनाव में अपना काम ईमानदारी से किया है.
ये भी पढ़ेंः ईटीवी भारत से बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता से उन्होंने चार बड़े वादे किए थे. उन्होंने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के साथ विदेशों से काला धन लाने की बात कही थी, लेकिन चारों ही मुद्दों पर सरकार पूरी तरह से फेल नजर आ रही है. ऐसे में उनकी हार पक्की है. देश की जनता अब जान चुकी है कि वो नरेंद्र मोदी की बातों में नहीं आने वाले हैं.