ETV Bharat / state

RP की नजर में 'झूठी' है AAP, राजनीतिक जमीन तलाशने आई है उत्तराखंड

देहरादून पहुंचे उत्तराखंड भाजपा के सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ के दम पर उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है.

etv-bharat-exclusive-conversation-with-co-election-in-charge-rp-singh
पहले ही दौरे से चुनावी मोड में BJP सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 4:07 PM IST

देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में भाजपा के चुनाव प्रभारी इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. चुनाव प्रभारी के साथ ही दोनों सह चुनाव प्रभारियों को भी उत्तराखंड भेजा गया है. ईटीवी भारत ने उत्तराखंड में चुनाव सह प्रभारी आरपी सिंह से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव की रणनीतियों के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में मौजूद आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सह प्रभारी आरपी सिंह ने कहा उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी भोले-भाले लोगों के साथ छलावा कर रही है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी जिस तरह से उत्तराखंड में फौजी का चेहरा दिखा कर वोट मांग रही है, उसी फौजी का दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपमान किया था. उसी फौजी से सर्जिकल स्ट्राइक का सुबूत मांगा गया था.

RP की नजर में 'झूठी' है AAP

पढ़ें- CM धामी और चुनाव प्रभारी से मिलने का इंतजार करते रहे विधायक और मेयर

इसके अलावा उन्होंने कहा 300 यूनिट फ्री बिजली का जो झुनझुना आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में पकड़ाने की बात कर रही है, उसी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फ्री बिजली बोलकर कई जगहों को बिजली से ही फ्री कर दिया है.

आरपी सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की बात करती है, लेकिन उनसे पूछा जाना चाहिए कि उनके मोहल्ला क्लीनिक में आज तक क्या एक भी वैक्सीन लगी है? क्या वहां पर कोविड-19 को कोई सुविधा मिली है?

पढ़ें- CM धामी ने 'युवा संवाद कार्यक्रम' को किया संबोधित, बोले- रोजगार सरकार की प्राथमिकता

आरपी सिंह ने कहा दिल्ली सरकार अपने एजुकेशन मॉडल का ढोल पूरे देश में पीटती है, लेकिन दिल्ली में 9 कक्षा के बाद हर साल एक लाख बच्चे ड्रॉपआउट होते हैं. इसकी वजह क्या है? उन्होंने कहा आज उत्तराखंड में मौजूद हर एक व्यक्ति को 5 लाख तक का हेल्थ कवर आयुष्मान भारत कार्ड के तहत मिलता है. लेकिन दिल्ली में किसी भी व्यक्ति को यह लाभ नहीं मिलता है. जिसके पीछे वहां की राज्य सरकार जिम्मेदार है.

पढ़ें-18 सितंबर से शुरू होगी चारधाम की यात्रा, CS की बैठक में हुआ निर्णय

पार्टी में चल रही गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में ऑल इज वेल है. उन्होंने कहा भाजपा पीएम मोदी के चेहरे पर एक साथ चुनाव लड़ेगी. हरक सिंह रावत और बागियों के बारे में पूछे गये सवाल पर आरपी सिंह ने कहा इस मामले में अगले तीन दिन में बात करेंगे. ऐसे में अगले तीन दिन में ऐसा क्या होने वाला है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में भाजपा के चुनाव प्रभारी इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. चुनाव प्रभारी के साथ ही दोनों सह चुनाव प्रभारियों को भी उत्तराखंड भेजा गया है. ईटीवी भारत ने उत्तराखंड में चुनाव सह प्रभारी आरपी सिंह से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव की रणनीतियों के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में मौजूद आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सह प्रभारी आरपी सिंह ने कहा उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी भोले-भाले लोगों के साथ छलावा कर रही है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी जिस तरह से उत्तराखंड में फौजी का चेहरा दिखा कर वोट मांग रही है, उसी फौजी का दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपमान किया था. उसी फौजी से सर्जिकल स्ट्राइक का सुबूत मांगा गया था.

RP की नजर में 'झूठी' है AAP

पढ़ें- CM धामी और चुनाव प्रभारी से मिलने का इंतजार करते रहे विधायक और मेयर

इसके अलावा उन्होंने कहा 300 यूनिट फ्री बिजली का जो झुनझुना आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में पकड़ाने की बात कर रही है, उसी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फ्री बिजली बोलकर कई जगहों को बिजली से ही फ्री कर दिया है.

आरपी सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की बात करती है, लेकिन उनसे पूछा जाना चाहिए कि उनके मोहल्ला क्लीनिक में आज तक क्या एक भी वैक्सीन लगी है? क्या वहां पर कोविड-19 को कोई सुविधा मिली है?

पढ़ें- CM धामी ने 'युवा संवाद कार्यक्रम' को किया संबोधित, बोले- रोजगार सरकार की प्राथमिकता

आरपी सिंह ने कहा दिल्ली सरकार अपने एजुकेशन मॉडल का ढोल पूरे देश में पीटती है, लेकिन दिल्ली में 9 कक्षा के बाद हर साल एक लाख बच्चे ड्रॉपआउट होते हैं. इसकी वजह क्या है? उन्होंने कहा आज उत्तराखंड में मौजूद हर एक व्यक्ति को 5 लाख तक का हेल्थ कवर आयुष्मान भारत कार्ड के तहत मिलता है. लेकिन दिल्ली में किसी भी व्यक्ति को यह लाभ नहीं मिलता है. जिसके पीछे वहां की राज्य सरकार जिम्मेदार है.

पढ़ें-18 सितंबर से शुरू होगी चारधाम की यात्रा, CS की बैठक में हुआ निर्णय

पार्टी में चल रही गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में ऑल इज वेल है. उन्होंने कहा भाजपा पीएम मोदी के चेहरे पर एक साथ चुनाव लड़ेगी. हरक सिंह रावत और बागियों के बारे में पूछे गये सवाल पर आरपी सिंह ने कहा इस मामले में अगले तीन दिन में बात करेंगे. ऐसे में अगले तीन दिन में ऐसा क्या होने वाला है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Last Updated : Sep 17, 2021, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.