देहरादून: उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. प्रदेश भर में जगह-जगह वोटिंग प्रक्रिया चल रही है. इसी कड़ी में देहरादून में भी मतदान जारी है. देहरादून में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है. उत्तराखंड में लोकतंत्र के महापर्व में सुबह से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून, काशीपुर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, पौड़ी और बागेश्वर के मतदान केंद्रों में लोग लंबी लाइन में खड़े दिखाई दिए. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया.
देहरादून में भी मतदान जारी है. देहरादून में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है. चुनाव आयोग ने इस दफा पहली बार प्रदेश में 101 सखी बूथ बनाए हैं. इन बूथों पर महिला मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. साथ ही इन बूथों पर सभी मतदान कर्मी 1 से 3 तक पीठासीन अधिकारी सहित अन्य महिलाएं कर्मचारी तैनात हैं.
पढ़ें: Uttarakhand Voting: उत्तराखंड के नए वोटरों में उत्साह, बढ़-चढ़कर कर रहे मतदान
वहीं इन बूथों पर पहुंची महिला मतदाताओं का कहना है कि आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी हुई है. जोकि पूरी नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा कि हम ऐसी सरकार के लिए मताधिकार का प्रयोग करें, जोकि आम जनता की समस्याओं का समाधान करें.
काशीपुर में मतदान जारी: काशीपुर में मतदान जारी है. काशीपुर में आज कुल एक लाख 75 हजार 420 मतदाता वोट दे रहे हैं. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. सुबह से ही मतदान स्थलों पर मतदाताओं की कतार देखने को मिल रही है. बता दें कि, काशीपुर में इस बार भाजपा ने हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस ने केसी सिंह बाबा के पुत्र नरेंद्र चंद सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इनके अलावा आम आदमी पार्टी से दीपक बाली, यूकेडी से मनोज कुमार डोबरियाल, बसपा से गगन काम्बोज, आरएलडी से नसीम जहाल व निर्दलीय अशोक कुमार और सपा से बलजिंदर सिंह चुनाव मैदान में हैं. लेकिन सपा प्रत्याशी ने बीते नौ फरवरी को कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस को समर्थन दे दिया था. काशीपुर में कुल 208 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
मतदान के मद्देनजर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद: उत्तराखंड में मतदान जारी है. उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में बिजनौर सीमा, काशीपुर में मुरादाबाद सीमा और रामपुर सीमा में दोनों राज्यों की पुलिस के साथ-साथ पीएसी व सशस्त्र सीमा बल के साथ-साथ स्थानीय पुलिस के द्वारा संबंधित बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की ओर से बॉर्डर पर वाहनों के चेकिंग की जा रही है.
अल्मोड़ा में मतदान जारी: अल्मोड़ा की 6 विधानसभा सीटों में कुल 911 बूथों में मतदान सुबह 8 बजे से जारी है. ठंड के बावजूद भी लोग भारी संख्या में मतदान के लिए पहुंचे हैं. कई जगह ईवीएम में तकनीकी खराबी आने से मतदान देरी से शुरू हुआ. इस दौरान मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. खास तौर पर नए मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह है. बता दें कि, अल्मोड़ा जनपद की 6 विधानसभा सीटों में कुल 50 प्रत्याशी मैदान हैं. जिसमे कुल 5,40,561 मतदाता हैं.
बागेश्वर में मतदान जारी: बागेश्वर जिले की बागेश्वर व कपकोट विधानसभा सीट के 376 पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है. सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आसमान में बादल छाने से ठंड हो रही है. बावजूद इसके मतदान के लिए युवाओं व महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
पौड़ी में मतदान जारी: पौड़ी में मतदान जारी है. चुनाव में सभी व्यवस्थाएं ठीक से कार्य करें, इसके लिए सरकारी मशीनरी में हजारों कार्मिक तैनात किए गये हैं. यहां तक कि हर समस्या के समाधान के लिए तकनीकी विशेषज्ञों को तैनात किया गया है. मतदान से ठीक पहले श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या 71 व 93 में दो ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी आ गई. मतदान केंद्र में तैनात पीठासीन अधिकारी ने जिला मुख्यालय पौड़ी में बनाए गए निर्वाचन कंट्रोल रूम में इस समस्या के समाधान को लेकर फोन किया गया, लेकिन कंट्रोल रूम में कोई कुशल मार्गदर्शक न मिलने पर आनन-फानन में डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे को फोन उठाना पड़ा. जिस पर डीएम ने ईवीएम के टैग नंबरों को चेक करने को कहा. बाद में पता चला कि दोनों ईवीएम ने वीवीपैट बदल गए हैं. जिसके कारण ईवीएम दबाने पर वोट को वीवीपैट रिकॉर्ड नहीं कर पा रहा था. हालांकि डीएम इस सवाल के जवाब में बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि मॉक पोल के दौरान ये परेशानी आई थी, जिसे निस्तारित कर लिया गया.