देहरादून: रेलवे स्टेशन पर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब इंजन पटरी से उतर गया और पटरी को उखाड़ता हुआ दूर तक चला गया. इंजन के पटरी से नीचे उतर जाने के कारण ट्रेनों का संचालन लंबे समय तक नहीं हो सका. वही, रेलवे विभाग ने इंजन को पटरी पर लाने के लिए काम शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को अचानक रेल का इंजन पटरी से उतर गया. गनीमत ये रही कि उस वक्त सिर्फ इंजन था और इंजन के पीछे कोई भी बोगी नहीं जुड़ी थी. वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. इंजन के पटरी से उतरने के कारण शताब्दी और गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन लंबे समय तक रुका रहा और सभी ट्रेनें काफी लेट संचालन हुआ है.
ये भी पढ़ें: Dehradun Sex Racket Busted: AHTU ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार
देहरादून रेलवे स्टेशन वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया कि शनिवार शाम को इंजन को ट्रेन में जोड़ने के लिए यार्ड से लाया जा रहा था, लेकिन उसी दौरान किसी कारण से इंजन पटरी से उतर गया, जिसके कारण कई ट्रेनों का संचालन अपने समय से देरी से हुआ. इंजन को पटरी लाने की कोशिश की जा रही है और पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जाएगी.