ETV Bharat / state

BJP Yuva Morcha ने नकल विरोधी कानून लागू करने पर चलाया हस्ताक्षर अभियान, गिनाईं खूबियां

मसूरी में भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू करने पर मुख्यमंत्री को थैंक्यू बोला है. जिसके लिये उन्होंने हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया है.

मसूरी में छात्रों ने मुख्यमंत्री को किया थैंक यू
मसूरी में छात्रों ने मुख्यमंत्री को किया थैंक यू
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 7:21 AM IST

मसूरी: सरकार द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा नकल विरोधी कानून लागू किए जाने पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस मौके पर मसूरी एमपीजी कॉलेज में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रावत के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लाए गए सख्त नकल विरोधी कानून के लिये आभार जताया गया.

परीक्षा में होगी पारदर्शिता: इस मौके पर परीक्षाओं में पारदर्शिता को सुनिश्चित कराने के लिए राज्य में नकल विरोधी कानून लाए जाने पर छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया. भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र रावत ने बताया प्रदेश में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाएं नकल विहीन होंगी.परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी छात्र-छात्राओं का समय भी खराब नहीं होगा.

नकल करने पर कड़ी सजा का प्रावधान: उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार ने भारत का सबसे सख्त कानून बनाया है. इसमें नकल करवाने वाले व्यक्ति को उम्र कैद की सजा एवं उसकी सारी संपत्ति जब्त करने का भी प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी नकल करते हुए लगातार 3 साल तक लिप्त पाया जाता है, तो आने वाले 10 वर्षों तक वह किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Sports Awards: 24 मार्च को सीएम धामी देंगे खेल रत्न पुरस्कार, इन खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर भर्ती घोटाला कैंसर जैसा था, जिसका इलाज जरूरी था. जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सशक्त और सख्त नकल विरोधी कानून बनाकर प्रदेश में लागू किया है. जिससे नकल करवाने और करने वाले के हौसले पस्त हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में पेपर लीक मामले में कई आरोपियों को जेल भेजने का काम किया गया है तो कई सरकार और प्रशासन के रडार पर हैं.

मसूरी: सरकार द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा नकल विरोधी कानून लागू किए जाने पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस मौके पर मसूरी एमपीजी कॉलेज में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रावत के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लाए गए सख्त नकल विरोधी कानून के लिये आभार जताया गया.

परीक्षा में होगी पारदर्शिता: इस मौके पर परीक्षाओं में पारदर्शिता को सुनिश्चित कराने के लिए राज्य में नकल विरोधी कानून लाए जाने पर छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया. भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र रावत ने बताया प्रदेश में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाएं नकल विहीन होंगी.परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी छात्र-छात्राओं का समय भी खराब नहीं होगा.

नकल करने पर कड़ी सजा का प्रावधान: उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार ने भारत का सबसे सख्त कानून बनाया है. इसमें नकल करवाने वाले व्यक्ति को उम्र कैद की सजा एवं उसकी सारी संपत्ति जब्त करने का भी प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी नकल करते हुए लगातार 3 साल तक लिप्त पाया जाता है, तो आने वाले 10 वर्षों तक वह किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Sports Awards: 24 मार्च को सीएम धामी देंगे खेल रत्न पुरस्कार, इन खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर भर्ती घोटाला कैंसर जैसा था, जिसका इलाज जरूरी था. जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सशक्त और सख्त नकल विरोधी कानून बनाकर प्रदेश में लागू किया है. जिससे नकल करवाने और करने वाले के हौसले पस्त हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में पेपर लीक मामले में कई आरोपियों को जेल भेजने का काम किया गया है तो कई सरकार और प्रशासन के रडार पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.