ETV Bharat / state

मसूरी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, लोगों ने MDDA पर लगाए गंभीर आरोप - मसूरी में ग्रामीणों ने किया अधिकारियों का घेराव

एडीएम बीर सिंह और एसडीएम मसूरी गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में भट्टा क्यार कुली मार्ग पर स्थित सरकारी भूमि में बने अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.

अवैध निर्माण पर चला 'पीला पंजा'.
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 9:48 AM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में अतिक्रमण को लेकर एसडीएम के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत भट्टा क्यार कुली मार्ग पर स्थित सरकारी भूमि में बने अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, अतिक्रमणकारियों और ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए अधिकारियों का घेराव शुरू कर जमकर नारेबाजी की.

एडीएम बीर सिंह और एसडीएम मसूरी गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. साथ ही ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रशासन और एमडीडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही एमडीडीए पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए.

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का गठन मसूरी और देहरादून के विकास के लिए किया गया था, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के कारण मसूरी और देहरादून का विनाश हो गया है. आज तक एमडीडीए के द्वारा एक भी योजना मसूरी के विकास के लिए नहीं बनाई गई है. वहीं, अधिकारी पहले भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए निर्माण करवा देते हैं और फिर उसी को अवैध बताकर तोड़ने की कार्रवाई करते हैं, जिससे लोगों का शोषण हो रहा है.

अवैध निर्माण पर चला 'पीला पंजा'.

ये भी पढ़ें: 'मौत' को न्योता दे रहीं बेरहम सड़कें, सिस्टम को नहीं पड़ता कोई फर्क

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. साथ ही कार्रवाई को रोकने की मांग कर वन टाइम सेटेलमेंट की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ये कार्रवाई होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मैगीप्वाइंट और मसूरी में से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे और दोबारा उसी स्थल पर अतिक्रमण कर अपनी दुकान बना देंगे.

एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि शासनादेश के बाद मसूरी-देहरादून रोड पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण और निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर पूर्व में ही विभागों द्वारा सड़क किनारे निर्माणों को चिह्नित कर लोगों को नोटिस दे दिया गया. लेकिन लोगों द्वारा अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले चरण में मसूरी रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. तीसरे चरण में माल रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में अतिक्रमण को लेकर एसडीएम के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत भट्टा क्यार कुली मार्ग पर स्थित सरकारी भूमि में बने अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, अतिक्रमणकारियों और ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए अधिकारियों का घेराव शुरू कर जमकर नारेबाजी की.

एडीएम बीर सिंह और एसडीएम मसूरी गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. साथ ही ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रशासन और एमडीडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही एमडीडीए पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए.

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का गठन मसूरी और देहरादून के विकास के लिए किया गया था, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के कारण मसूरी और देहरादून का विनाश हो गया है. आज तक एमडीडीए के द्वारा एक भी योजना मसूरी के विकास के लिए नहीं बनाई गई है. वहीं, अधिकारी पहले भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए निर्माण करवा देते हैं और फिर उसी को अवैध बताकर तोड़ने की कार्रवाई करते हैं, जिससे लोगों का शोषण हो रहा है.

अवैध निर्माण पर चला 'पीला पंजा'.

ये भी पढ़ें: 'मौत' को न्योता दे रहीं बेरहम सड़कें, सिस्टम को नहीं पड़ता कोई फर्क

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. साथ ही कार्रवाई को रोकने की मांग कर वन टाइम सेटेलमेंट की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ये कार्रवाई होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मैगीप्वाइंट और मसूरी में से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे और दोबारा उसी स्थल पर अतिक्रमण कर अपनी दुकान बना देंगे.

एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि शासनादेश के बाद मसूरी-देहरादून रोड पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण और निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर पूर्व में ही विभागों द्वारा सड़क किनारे निर्माणों को चिह्नित कर लोगों को नोटिस दे दिया गया. लेकिन लोगों द्वारा अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले चरण में मसूरी रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. तीसरे चरण में माल रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:summary
मसूरी देहरादून मार्ग पर भट्टा क्यार कुली मार्ग पर सरकारी भूमि पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध निर्माण पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से ध्वस्तकर दिया गया इस दौरान एडीएम वित्त बीर सिंह और एसडीएम मसूरी गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के बीच अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू होने से पहले अतिक्रमणकारियों और ग्रामीणों ने अधिकारियों का घेराव कर दिया वह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को रोकने की मांग की गई परन्तु प्रशासन द्वारा भारी विरोध के बाद भी कार्रवाई को शुरू कर दिया गया जिससे ग्ग्रामीणों द्वारा प्रशासन और एमडीडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए

स्थानीय निवासी आशीष रावत दयाल सिंह रावत नरेंद्र और राकेश रावत ने आरोप लगाए कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का गठन मसूरी ओर देहरादून के विकास के लिए किया गया था परंतु भस्टाचार में लिफ्ट अधिकारियों के कारण मसूरी देहरादून का विनाश हो गया है उन्होंने कहा कि आज तक एमडीडीए के द्वारा एक भी योजना मसूरी के विकास के लिए नहीं बनाई गई है वहीं अधिकारी पहले भ्रष्टाचार का निर्माण को करवा देते हैं और उसी को अवैध बताकर तोड़ने की कार्रवाई करते हैं जिससे लोगों का शोषण हो रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा



Body:उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा दोहरी नीति अपनाकर कुछ ही लोगों के निर्माण को ध्वस्त कर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है उन्होंने कार्यवाही सब के लिए बराबर की होनी चाहिए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भी अपने निजी भूमि पर छोटी-छोटी दुकानें बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण किया जा रहा है जिसको भी छीन लिया गया

उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण को लेकर लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से ही मुलाकात की थी व कार्रवाई को रोकने की मांग कर वन टाइम सेटेलमेंट की मांग की गई थी जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था परंतु उसके बाद भी कार्रवाई होना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने प्रशासन को धमकी देते हुए कहा कि अगर मेगीपॉइंट और मसूरी में से अतिक्रमण नही हटाया तो ग्रामीण सभी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे वह उसल उसे दोबारा उसी स्थल पर अतिक्रमण कर अपनी दुकान बना देंगे


Conclusion:मसूरी एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि मसूरी देहरादून सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण और निर्माण को हटाने की कार्रवाई शासन के आदेश के बाद की जा रही है इसको लेकर पूर्व में ही विभागों द्वारा सड़क किनारे और निर्माणों को चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों और अवैध निर्माण करने वालों लोगों को नोटिस भेजकर उन्हें द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए थे परंत नहीं हटाया गया जिसको लेकर प्रशासन और संबंधित विभागों के साथ अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि कार्रवाई से लोग नाराज हो पा रंतु नियम के अनुसार किसी को भी नहीं जा रहा है उन्होंने बताया कि पहले चरण में मसूरी रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है तीसरा चरण में माल रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.