डोईवाला: जहां एक तरफ किसान कुदरत की मार से परेशान है, वहीं जंगली जानवर किसानों की फसलों को रौंद रहे हैं. जिससे किसानों के आगे आर्थिक संकट पैदा हो गया है. शनिवार की रात को डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नंबर 20 में हाथियों ने खेतों में घुसकर गेहूं की फसल को रौंद डाला. जिससे परेशान किसानों ने वन विभाग से हाथियों की रोकथाम के लिए सौर ऊर्जा चालित विद्युत तार बाड़ की मांग की है.
डोईवाला नगर पालिका के वार्ड 20 के सभासद प्रतिनिधि मनमोहन नोटियाल ने बताया कि उनके वार्ड बीच में हाथी कुछ समय से आतंक मचा रहे हैं. जिससे पूरे ग्रामीण इलाके में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं हाथी फसलों को तबाह कर रहे हैं. जिससे किसानों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं मनमोहन नोटियाल ने बताया कि उन्होंने कई बार वन विभाग से अपने क्षेत्र में सौर ऊर्जा तार बाड़ लगाने की मांग की. लेकिन, अभी तक कोई भी कार्रवाई इस दिशा में नहीं हुई है.
पढ़ें-लॉकडाउन में घर से दूर मजदूर, मीलों पैदल चलने को मजबूर
वहीं वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि जिन-जिन क्षेत्रों में हाथियों की आमद देखने को मिलती है. वहां पर सिंगल सौर ऊर्जा तार बाड़ का कार्य चल रहा है. लेकिन, कुछ जगहों पर अभी कार्य अधूरा रह गया है. उन्होंने कहा कि अधूरा पड़ा कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा.