डोईवाला: लच्छीवाला रेंज के नकरौंदा क्षेत्र में एक हाथी के बच्चे की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. घटना नकरौंदा क्षेत्र के कंपार्टमेंट-13 की है.
रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि बुधवार की रात को नकरौंदा क्षेत्र में जंगल के किनारे एक हाथी के बच्चे ने एक पेड़ को तोड़ा, जिससे पेड़ की शाखा हाईटेंशन लाइन से टच हो गई, जिससे तेज गति के करंट आने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई.
पढ़ें- CM ने किया पौड़ी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन, साहसिक खेलों को मिलेगी नई पहचान
घनानंद उनियाल के मुताबिक, एक हथिनी की मौत हुई है, उसकी उम्र करीब 6 वर्ष है. डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमॉर्टम किया है. पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव को जमीन में दबा दिया जाएगा.