ऋषिकेश: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बापूग्राम स्थित सुमन विहार गली नंबर एक में बड़ा हादसा होने से टल गया. भारी बारिश के बीच आधी रात को बिजली का एक खंभा (Rishikesh electric pole) अचानक तेज धमाके के साथ जमीन से उखड़ कर हवा में झूल गया. गनीमत रही कि धमाका होने के बाद बिजली गुल हो गई. अन्यथा खंभे पर लगी बिजली की तार जिस घर को छूकर सड़क पर गिरी, वहां करंट दौड़ने से अनहोनी हो सकती थी.
सुमन विहार के निवासियों का कहना है कि बिजली का खंभा पिछले एक साल से जर्जर अवस्था में था. इस संबंध में विद्युत उपखंड अधिकारी और नगर निगम की महापौर को लिखित रूप से साल भर पहले शिकायत भी की गई. लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधि ने बिजली का खंभा सीधा कराने के लिए कोई एक्शन नहीं लिया. गली में रहने वाले रविंदर बड़थ्वाल ने बताया कि आधी रात को अचानक तेज धमाके के साथ बिजली गुल हो गई, घर से बाहर निकल कर देखा तो सड़क पर बिजली का खंभा जमीन से उखड़ कर हवा में झूलता हुआ दिखाई दिया.
पढ़ें-आज जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, हरीश और हरक की सीट का सस्पेंस होगा खत्म!
खंभे पर लटके बिजली की तार भी उनके घर के आंगन में गिर पड़ी. उन्होंने सवाल उठाया कि यदि बिजली गुल नहीं होती और करंट से कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता. मामले में जब एसडीओ प्रवीण सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि गली में नाली निर्माण का काम किया जा रहा है. जिससे खंभे का बेस हिल गया और खंभा जमीन से उखड़ कर हवा में झूल गया. बताया कि आज ही खंभे को फिर से लगा दिया जाएगा.