ETV Bharat / state

इलेक्ट्रिक बसों को लेकर RTI में हुआ खुलासा, दो महीने में हुआ 30 लाख रुपए का घाटा

इलेक्ट्रिक बसों को लेकर सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि दो महीने के भीतर इलेक्ट्रिक बसों से 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

electric-buses-in-dehradun-have-loss-of-30-lakhs-in-two-months
इलेक्ट्रिक बसों को लेकर RTI में हुआ खुलासा
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 9:29 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी (smart City) 5 इलेक्ट्रिक बसें (electric buses) आईएसबीटी से राजपुर पर दौड़ रही हैं. इन बसों ने पिछले दो महीनो में लाखों रुपए का घाटा उठाया है. इलेक्ट्रिक बसों के नुकसान की जानकारी सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने एक आरटीआई के जरिये निकाली. जिसमें दो महीनों के भीतर 30 लाख रुपए के घाटे की बात सामने आई है.

इलेक्ट्रिक बसों को लेकर RTI में हुआ खुलासा

सूचना के अधिकार के तहत खुलासा हुआ कि 1 इलेक्ट्रिक बस द्वारा 1 महीने में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 3 लाख का नुकसान हुआ. यदि 10 साल के एग्रीमेंट पर 30 बसों द्वारा यही नुकसान हुआ तो नुकसान 100 करोड़ के पार हो जायेगा. 5 इलेक्ट्रिक बसों द्वारा 2 महीने में 55825 किलोमीटर का सफर तय किया गया. स्मार्ट सिटी लिमिटेड से एवेरी ट्रांस कंपनी ने 37 लाख 67 हजार 6 सौ 49 रुपये लेने हैं. यात्री किराया 2 महीने का 11 लाख 14 हजार 7 सौ 5 रुपये आया है. 2 महीने में कंडक्टर समेत करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

electric-buses-in-dehradun-have-loss-of-30-lakhs-in-two-months
इलेक्ट्रिक बसों को लेकर RTI में हुआ खुलासा

पढ़ें-रायपुर-सेलाकुई रूट पर दौड़ने लगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस, पहाड़ी बोली में होगी अनाउंसमेंट

सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल (Vijay Vardhan Dandriyal) ने बताया कि हमारी सिटी बसों का किराया 10,15 और 20 रुपए है. वह 10 से 12 लाख रुपए की बसें हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक बस करीब सवा करोड़ के आसपास की है. इसका किराया भी सिटी बस के बराबर ही है. वर्तमान समय में सिटी बस संचालक घाटे में चल रहे हैं. हम लोगों को भी इससे काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा सवा करोड़ की बस, सिटी बस के बराबर किराए में किस तरह फायदे में जा रही है. इसके लिए आरटीई डाली गई.

electric-buses-in-dehradun-have-loss-of-30-lakhs-in-two-months
इलेक्ट्रिक बसों को लेकर RTI में हुआ खुलासा

पढ़ें- CM तीरथ ने किया 5 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण

जिसमें जानकारी मिली कि 25 अप्रैल को सीएम ने इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया, आईएसबीटी से राजपुर रूट पर चल रही थी. उसके बाद दो महीने के अंतराल में इस बस ने 55825 सफर तय किया. साथ ही स्मार्ट सिटी का कंपनी के साथ 30 बसों का एग्रीमेंट है. 66.78 प्रतिकिलो मीटर रुपए का एग्रीमेंट है. स्मार्ट सिटी द्वारा कंपनी को करीब 37 लाख रुपए देने हैं, लेकिन दो महीने के दौरान सिर्फ 11 लाख 14 हजार के करीब ही कमाई हुई है. इसमें साढ़े 26 लाख रुपए का नुकसान दो महीने के अंदर हुआ है.

electric-buses-in-dehradun-have-loss-of-30-lakhs-in-two-months
इलेक्ट्रिक बसों को लेकर RTI में हुआ खुलासा

पढ़ें- ये घर किसी ऑक्सीजन प्लांट से कम नहीं, जहां देखो वहां हरियाली

उसके बाद परिचालक रोडवेज का है. उसका वेतन भी स्मार्ट सिटी देगी. कुल मिलाकर दो महीने के अंदर पांच बसों द्वारा करीब 30 लाख रुपए का घाटा उठाया गया है.

पढ़ें- 360 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला, एक और आरोपी चढ़ा STF के हत्थे

विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया इसमें अभी और बसें आना बाकी है. अगर इस तरह से घाटा चलता रहा तो 10 साल के एग्रीमेंट में कम से कम 100 करोड़ रुपए से घाटा होगा. साथ ही जब इस बारे में हमने स्मार्ट सिटी से इन इलेक्ट्रिक बसों की जानकारी लेनी चाही तो उनसे जानकारी नहीं मिली.

देहरादून: राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी (smart City) 5 इलेक्ट्रिक बसें (electric buses) आईएसबीटी से राजपुर पर दौड़ रही हैं. इन बसों ने पिछले दो महीनो में लाखों रुपए का घाटा उठाया है. इलेक्ट्रिक बसों के नुकसान की जानकारी सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने एक आरटीआई के जरिये निकाली. जिसमें दो महीनों के भीतर 30 लाख रुपए के घाटे की बात सामने आई है.

इलेक्ट्रिक बसों को लेकर RTI में हुआ खुलासा

सूचना के अधिकार के तहत खुलासा हुआ कि 1 इलेक्ट्रिक बस द्वारा 1 महीने में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 3 लाख का नुकसान हुआ. यदि 10 साल के एग्रीमेंट पर 30 बसों द्वारा यही नुकसान हुआ तो नुकसान 100 करोड़ के पार हो जायेगा. 5 इलेक्ट्रिक बसों द्वारा 2 महीने में 55825 किलोमीटर का सफर तय किया गया. स्मार्ट सिटी लिमिटेड से एवेरी ट्रांस कंपनी ने 37 लाख 67 हजार 6 सौ 49 रुपये लेने हैं. यात्री किराया 2 महीने का 11 लाख 14 हजार 7 सौ 5 रुपये आया है. 2 महीने में कंडक्टर समेत करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

electric-buses-in-dehradun-have-loss-of-30-lakhs-in-two-months
इलेक्ट्रिक बसों को लेकर RTI में हुआ खुलासा

पढ़ें-रायपुर-सेलाकुई रूट पर दौड़ने लगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस, पहाड़ी बोली में होगी अनाउंसमेंट

सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल (Vijay Vardhan Dandriyal) ने बताया कि हमारी सिटी बसों का किराया 10,15 और 20 रुपए है. वह 10 से 12 लाख रुपए की बसें हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक बस करीब सवा करोड़ के आसपास की है. इसका किराया भी सिटी बस के बराबर ही है. वर्तमान समय में सिटी बस संचालक घाटे में चल रहे हैं. हम लोगों को भी इससे काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा सवा करोड़ की बस, सिटी बस के बराबर किराए में किस तरह फायदे में जा रही है. इसके लिए आरटीई डाली गई.

electric-buses-in-dehradun-have-loss-of-30-lakhs-in-two-months
इलेक्ट्रिक बसों को लेकर RTI में हुआ खुलासा

पढ़ें- CM तीरथ ने किया 5 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण

जिसमें जानकारी मिली कि 25 अप्रैल को सीएम ने इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया, आईएसबीटी से राजपुर रूट पर चल रही थी. उसके बाद दो महीने के अंतराल में इस बस ने 55825 सफर तय किया. साथ ही स्मार्ट सिटी का कंपनी के साथ 30 बसों का एग्रीमेंट है. 66.78 प्रतिकिलो मीटर रुपए का एग्रीमेंट है. स्मार्ट सिटी द्वारा कंपनी को करीब 37 लाख रुपए देने हैं, लेकिन दो महीने के दौरान सिर्फ 11 लाख 14 हजार के करीब ही कमाई हुई है. इसमें साढ़े 26 लाख रुपए का नुकसान दो महीने के अंदर हुआ है.

electric-buses-in-dehradun-have-loss-of-30-lakhs-in-two-months
इलेक्ट्रिक बसों को लेकर RTI में हुआ खुलासा

पढ़ें- ये घर किसी ऑक्सीजन प्लांट से कम नहीं, जहां देखो वहां हरियाली

उसके बाद परिचालक रोडवेज का है. उसका वेतन भी स्मार्ट सिटी देगी. कुल मिलाकर दो महीने के अंदर पांच बसों द्वारा करीब 30 लाख रुपए का घाटा उठाया गया है.

पढ़ें- 360 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला, एक और आरोपी चढ़ा STF के हत्थे

विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया इसमें अभी और बसें आना बाकी है. अगर इस तरह से घाटा चलता रहा तो 10 साल के एग्रीमेंट में कम से कम 100 करोड़ रुपए से घाटा होगा. साथ ही जब इस बारे में हमने स्मार्ट सिटी से इन इलेक्ट्रिक बसों की जानकारी लेनी चाही तो उनसे जानकारी नहीं मिली.

Last Updated : Jun 26, 2021, 9:29 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.