ETV Bharat / state

उत्तराखंड पंचायत चुनावः चकराता में प्रत्याशियों को आंवटित हुए चुनाव चिह्न, 170 पदों पर उतरे कई उम्मीदवार

चकराता विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा. जिसके लिए चकराता विकासखंड से प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत और वार्ड मेंबर के 170 पदों पर प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. जिसमें 52 हजार 209 वोटर इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सभी 170 पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है.

panchayat election in chakrata block
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 5:38 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 6:16 PM IST

विकासनगरः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे और तीसरे चरण के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में पछवादून के चकराता विकासखंड में तीसरे चरण में चुनाव होगा. इसके लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दी गई है. वहीं, इस बार 28 हजार 57 पुरुष और 24 हजार 152 महिला मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

चकराता विकासखंड के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित.

बता दें कि, चकराता विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा. जिसके लिए चकराता विकासखंड से प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत और वार्ड मेंबर के 170 पदों पर प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. जिसमें 52 हजार 209 वोटर इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जबकि, कई पंचायतों में प्रधान, बीडीसी और वार्ड मेंबर निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः सीएम त्रिवेंद्र ने डोइवाला को दी विकास कार्यों की सौगात, कहा- आदर्श बनेगी विधानसभा

बुधवार को सभी 170 पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. खंड विकास अधिकारी चकराता अनीता पंवार ने बताया कि विकासखंड चकराता में 131 मतदान केंद्र हैं. जबकि, 134 मतदान बूथ हैं. जिसमें 15 संवेदनशील और 13 अति संवेदनशील है. बाकी 106 सामान्य केंद्र है.

साथ ही बताया कि चकराता विकासखंड में 116 ग्राम प्रधान, 40 बीडीसी, 6 जिला पंचायत, 834 वार्ड मेंबर हैं. जिसमें कई पंचायतों में बीडीसी, प्रधान और वार्ड मेंबर निर्विरोध भी चुने गए हैं, जबकि कुछ वार्ड मेंबर की सीटें रिक्त हैं. वहीं, इस विकासखंड में 28057 पुरुष मतदाता और 24152 महिला मतदाता हैं. जबकि, कुल मतदाता 52209 वोटर हैं.

विकासनगरः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे और तीसरे चरण के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में पछवादून के चकराता विकासखंड में तीसरे चरण में चुनाव होगा. इसके लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दी गई है. वहीं, इस बार 28 हजार 57 पुरुष और 24 हजार 152 महिला मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

चकराता विकासखंड के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित.

बता दें कि, चकराता विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा. जिसके लिए चकराता विकासखंड से प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत और वार्ड मेंबर के 170 पदों पर प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. जिसमें 52 हजार 209 वोटर इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जबकि, कई पंचायतों में प्रधान, बीडीसी और वार्ड मेंबर निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः सीएम त्रिवेंद्र ने डोइवाला को दी विकास कार्यों की सौगात, कहा- आदर्श बनेगी विधानसभा

बुधवार को सभी 170 पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. खंड विकास अधिकारी चकराता अनीता पंवार ने बताया कि विकासखंड चकराता में 131 मतदान केंद्र हैं. जबकि, 134 मतदान बूथ हैं. जिसमें 15 संवेदनशील और 13 अति संवेदनशील है. बाकी 106 सामान्य केंद्र है.

साथ ही बताया कि चकराता विकासखंड में 116 ग्राम प्रधान, 40 बीडीसी, 6 जिला पंचायत, 834 वार्ड मेंबर हैं. जिसमें कई पंचायतों में बीडीसी, प्रधान और वार्ड मेंबर निर्विरोध भी चुने गए हैं, जबकि कुछ वार्ड मेंबर की सीटें रिक्त हैं. वहीं, इस विकासखंड में 28057 पुरुष मतदाता और 24152 महिला मतदाता हैं. जबकि, कुल मतदाता 52209 वोटर हैं.

Intro:विकासनगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तृतीय चरण के लिए तेज हो गई है चकराता विकासखंड में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह का आवंटन होने के उपरांत
प्रधान बीडीसी जिला पंचायत वह वार्ड मेंबर के 170 पदों पर प्रत्याशियों का फैसला चकराता विकासखंड की 52209 मतदाता करेंगे जबकि कई पंचायतों में प्रधान बीडीसी व वार्ड मेंबर निर्विरोध चुने गए हैं


Body:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकासखंड चकराता तृतीय चरण में मतदान होगा जिसमें की बुधवार को मैदान में उतरे प्रधान पद बीटीसी जिला पंचायत वार्ड मेंबर के 170 पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है जिसमें की पुरुष व महिला मतदाता 52200 9 इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे
खंड विकास अधिकारी चकराता अनीता पवार ने बताया कि विकासखंड चकराता में 131 मतदान केंद्र हैं वह 134 मतदान बूथ जिसमें की 15 संवेदनशील वह 13 अति संवेदनशील है 106 सामान्य है
116 ग्राम प्रधान 40 बीडीसी 6 जिला पंचायत 834 वार्ड मेंबर हैं जिसमें की कई पंचायतों में बीडीसी प्रधान वह वार्ड मेंबर निर्विरोध भी चुने गए हैं जबकि कुछ वार्ड मेंबर होती सीटें रिक्त हैं वही चकराता विकासखंड में पुरुष मतदाता 28057 वह महिला मतदाता 24152 है कुल मतदाता 52200 9 है


Conclusion:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की विकासखंड चकराता में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन होने के उपरांत चुनाव प्रचार में तेजी होगी साथ ही प्रत्याशियों में चुनाव चिन्ह मिलने के बाद जोश दोगुना हो गया है
Last Updated : Oct 9, 2019, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.