ETV Bharat / state

इन 11 अति दूरस्थ पोलिंग बूथों पर पैदल होता है मीलों का सफर, दो बूथ पर हैं केवल 14 वोटर्स - लोकसभा चुनाव 2019

प्रदेश में 11 ऐसे पोलिंग बूथ हैं, जहां पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को 15 से 20 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है. सबसे दूरस्थ पोलिंग बूथ में टिहरी जिले के 4, पिथौरागढ़ के 3, चमोली के 2, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के 1-1 बूथ शामिल हैं.

उत्तराखंड निर्वाचन आयोग
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 6:04 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान होना है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग पूरी तरह तैयार है. प्रदेश के सभी पोलिंग बूथों के लिये पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. सबसे दूरस्थ बूथों की बात करें तो इनकी संख्या 11 है, जहां पोलिंग पार्टियों को 15 से 20 किमी की पैदल दूर तय करनी है.

उत्तराखंड में 11 अप्रैल को मतदान

दूरस्थ पोलिंग बूथ

  • सबसे दूरस्थ पोलिंग बूथ में टिहरी जिले के 4, पिथौरागढ़ के 3, चमोली के 2, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के 1-1 बूथ शामिल हैं.
  • चमोली का सरकारी प्राइमरी स्कूल, डुमक पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 20 किलोमीटर की दूरी पर है.
  • टिहरी का पंचायत घर, गुड़साल गांव पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 19 किलोमीटर की दूरी पर है.
  • चमोली का सरकारी प्राइमरी स्कूल, कलगोठ पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 18 किलोमीटर की दूरी पर है.
  • उत्तरकाशी का सरकारी प्राइमरी स्कूल, पिलंग पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 18 किलोमीटर की दूरी पर है.
  • पिथौरागढ़ का सरकारी प्राइमरी स्कूल, कनार पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 18 किलोमीटर की दूरी है.

सबसे कम मतदाता वाला पोलिंग बूथ

  • उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए बनाए गये पोलिंग बूथों में कई ऐसे मतदान स्थल हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 100 से भी कम है.
  • पौड़ी जिले में तीन मतदान बूथ ऐसे है, जहां केवल 50 मतदाता मौजूद हैं.
  • पौड़ी गढ़वाल के लालढांग में बनाये गए पोलिंग बूथ के दायरे में सिर्फ 14 मतदाता आते हैं, जो लालढांग बूथ पर मतदान करेंगे.
  • पौड़ी गढ़वाल के ही ढिकाला में बनाए गए पोलिंग बूथ पर भी हैं 14 मतदाता.
  • पौड़ी गढ़वाल के पांड में बनाए गए पोलिंग बूथ के दायरे में सिर्फ 34 मतदाता आते हैं जो पांड बूथ पर मतदान करेंगे.
  • जिला टिहरी गढ़वाल के भसौन में बनाए गए पोलिंग बूथ के दायरे में सिर्फ 48 मतदाता आते हैं जो भसौन बूथ पर मतदान करेंगे,
  • जिला रुद्रप्रयाग के रैल में बनाए गए पोलिंग बूथ के दायरे में केवल 51 मतदाता आते हैं, जो रैल बूथ पर मतदान करेंगे.

सबसे ज्यादा मतदाताओं वाले पोलिंग बूथ
उत्तराखंड के 5 लोकसभा सीटों पर बनाए गए मतदान बूथों में से कई ऐसे पोलिंग बूथ भी हैं, जहां 1400 से अधिक मतदाता हैं. हालांकि प्रदेश में बनाए गए अन्य पोलिंग बूथों पर 1400 से कम मतदाताओं के मतदान करने की व्यवस्था है, ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से चुनाव को सम्पन्न कराया जा सके.

  • जिला नैनीताल के जवाहर ज्योति, दमुआढुंगा पोलिंग बूथ के दायरे में 1501 मतदाता आते हैं, जो दमुआढूंगा पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे.
  • जिला अल्मोड़ा के रानीखेत (ईस्ट पार्ट) पोलिंग बूथ के दायरे में 1472 मतदाता आते हैं जो रानीखेत (ईस्ट पार्ट) पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे.
  • जिला हरिद्वार के गणेशपुर, रुड़की पोलिंग बूथ के दायरे में 1468 मतदाता आते हैं जो गणेशपुर, रुड़की पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे.
  • जिला देहरादून के सेलाकुई (आर नंबर दो) पोलिंग बूथ के दायरे में 1452 मतदाता आते हैं जो सेलाकुई (आर नंबर दो) पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे.
  • जिला देहरादून के कारगी ग्रांट (आर नंबर एक) पोलिंग बूथ के दायरे में 1450 मतदाता आते हैं जो कारगी ग्रांट (आर नंबर एक) पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे.

गौर हो कि पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 11229 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. प्रदेश के अति दूरस्थ 29 बूथों पर 8 अप्रैल को ही पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी थीं. वहीं, 1692 बूथों पर मंगलवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं. बाकी बचे 9508 बूथों पर पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना होंगी.

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान होना है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग पूरी तरह तैयार है. प्रदेश के सभी पोलिंग बूथों के लिये पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. सबसे दूरस्थ बूथों की बात करें तो इनकी संख्या 11 है, जहां पोलिंग पार्टियों को 15 से 20 किमी की पैदल दूर तय करनी है.

उत्तराखंड में 11 अप्रैल को मतदान

दूरस्थ पोलिंग बूथ

  • सबसे दूरस्थ पोलिंग बूथ में टिहरी जिले के 4, पिथौरागढ़ के 3, चमोली के 2, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के 1-1 बूथ शामिल हैं.
  • चमोली का सरकारी प्राइमरी स्कूल, डुमक पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 20 किलोमीटर की दूरी पर है.
  • टिहरी का पंचायत घर, गुड़साल गांव पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 19 किलोमीटर की दूरी पर है.
  • चमोली का सरकारी प्राइमरी स्कूल, कलगोठ पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 18 किलोमीटर की दूरी पर है.
  • उत्तरकाशी का सरकारी प्राइमरी स्कूल, पिलंग पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 18 किलोमीटर की दूरी पर है.
  • पिथौरागढ़ का सरकारी प्राइमरी स्कूल, कनार पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 18 किलोमीटर की दूरी है.

सबसे कम मतदाता वाला पोलिंग बूथ

  • उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए बनाए गये पोलिंग बूथों में कई ऐसे मतदान स्थल हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 100 से भी कम है.
  • पौड़ी जिले में तीन मतदान बूथ ऐसे है, जहां केवल 50 मतदाता मौजूद हैं.
  • पौड़ी गढ़वाल के लालढांग में बनाये गए पोलिंग बूथ के दायरे में सिर्फ 14 मतदाता आते हैं, जो लालढांग बूथ पर मतदान करेंगे.
  • पौड़ी गढ़वाल के ही ढिकाला में बनाए गए पोलिंग बूथ पर भी हैं 14 मतदाता.
  • पौड़ी गढ़वाल के पांड में बनाए गए पोलिंग बूथ के दायरे में सिर्फ 34 मतदाता आते हैं जो पांड बूथ पर मतदान करेंगे.
  • जिला टिहरी गढ़वाल के भसौन में बनाए गए पोलिंग बूथ के दायरे में सिर्फ 48 मतदाता आते हैं जो भसौन बूथ पर मतदान करेंगे,
  • जिला रुद्रप्रयाग के रैल में बनाए गए पोलिंग बूथ के दायरे में केवल 51 मतदाता आते हैं, जो रैल बूथ पर मतदान करेंगे.

सबसे ज्यादा मतदाताओं वाले पोलिंग बूथ
उत्तराखंड के 5 लोकसभा सीटों पर बनाए गए मतदान बूथों में से कई ऐसे पोलिंग बूथ भी हैं, जहां 1400 से अधिक मतदाता हैं. हालांकि प्रदेश में बनाए गए अन्य पोलिंग बूथों पर 1400 से कम मतदाताओं के मतदान करने की व्यवस्था है, ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से चुनाव को सम्पन्न कराया जा सके.

  • जिला नैनीताल के जवाहर ज्योति, दमुआढुंगा पोलिंग बूथ के दायरे में 1501 मतदाता आते हैं, जो दमुआढूंगा पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे.
  • जिला अल्मोड़ा के रानीखेत (ईस्ट पार्ट) पोलिंग बूथ के दायरे में 1472 मतदाता आते हैं जो रानीखेत (ईस्ट पार्ट) पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे.
  • जिला हरिद्वार के गणेशपुर, रुड़की पोलिंग बूथ के दायरे में 1468 मतदाता आते हैं जो गणेशपुर, रुड़की पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे.
  • जिला देहरादून के सेलाकुई (आर नंबर दो) पोलिंग बूथ के दायरे में 1452 मतदाता आते हैं जो सेलाकुई (आर नंबर दो) पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे.
  • जिला देहरादून के कारगी ग्रांट (आर नंबर एक) पोलिंग बूथ के दायरे में 1450 मतदाता आते हैं जो कारगी ग्रांट (आर नंबर एक) पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे.

गौर हो कि पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 11229 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. प्रदेश के अति दूरस्थ 29 बूथों पर 8 अप्रैल को ही पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी थीं. वहीं, 1692 बूथों पर मंगलवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं. बाकी बचे 9508 बूथों पर पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना होंगी.

Intro:उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। जिसके लिए प्रदेश के पांचो लोकसभा सीटों पर कुल 11229 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। और प्रदेश के सबसे दुरस्त बूथों पर मंगलवार को 1692 पोलिंग पार्टिया रवाना हो चुकी है। बाकी बचे 9508 बूथों पर पोलिंग पार्टिया बुधवार को रवाना होंगी। हालांकि अगर प्रदेश के सबसे दुरस्त बूथ जो पैदल मार्ग से 15 से 20 किलोमीटर दूर है उनकी बात करे तो प्रदेश में कुल 11 ऐसे बूथ है।


Body:पैदल मार्ग की सबसे दुरस्त पोलिंग बूथ.......

प्रदेश के पांचो लोकसभा सीटों पर पैदल मार्ग से सबसे ज्यादा दूर 11 पोलिंग बूथ है। जिसमे जिला टिहरी में 4, जिला पिथौरागढ़ में 3, जिला चमोली में 2 इसके साथ ही जिला उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में 1-1 बूथ शामिल है।

- जिला चमोली का सरकारी प्राइमरी स्कूल, डुमक पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 20 किलोमीटर की दूरी पर है।

- जिला टिहरी का पंचायत घर, गुड़साल गांव पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 19 किलोमीटर की दूरी पर है।

- जिला चमोली का सरकारी प्राइमरी स्कूल, कलगोठ पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 18 किलोमीटर की दूरी पर है।

- जिला उत्तरकाशी का सरकारी प्राइमरी स्कूल, पिलंग पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 18 किलोमीटर की दूरी पर है।

- जिला पिथौरागढ़ का सरकारी प्राइमरी स्कूल, कनार पोलिंग बूथ जो पैदल मार्ग से 18 किलोमीटर की दूरी है।



पांचो लोकसभा सीटों पर सबसे कम मतदाता वाला पोलिंग बूथ........

उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए बनाए गए पोलिंग बूथों में कई ऐसे मतदान स्थल हैं जहां सौ मतदाताओं से भी कम मतदाता है। तो वही जिला पौड़ी में तीन मतदान बूथ ऐसे भी हैं जहां 50 से कम मतदाता मौजूद है।

- जिला पौड़ी गढ़वाल के लालढांग में बनाये गए पोलिंग बूथ के दायरे में सिर्फ 14 मतदाता आते है जो लालढांग बूथ पर मतदान करेंगे।

- जिला पौड़ी गढ़वाल के ढीकाला में बनाए गए पोलिंग बूथ के दायरे में सिर्फ 14 मतदाता आते हैं जो ढिकाला बूथ पर मतदान करेंगे।

- जिला पौड़ी गढ़वाल के पांड में बनाए गए पोलिंग बूथ के दायरे में सिर्फ 34 मतदाता आते है जो पांड बूथ पर मतदान करेंगे।

- जिला टिहरी गढ़वाल के भसौन में बनाए गए पोलिंग बूथ के दायरे में सिर्फ 48 मतदाता आते हैं जो भसौन बूथ पर मतदान करेंगे।

- जिला रुद्रप्रयाग के रैल में बनाए गए पोलिंग बूथ के दायरे में सिर्फ़ 51 मतदाता आते हैं जो रैल बूथ पर मतदान करेंगे।



प्रदेश के पांचों सीटों पर सबसे ज्यादा मतदाताओं वाले पोलिंग बूथ......

उत्तराखंड के 5 लोकसभा सीटों पर बनाए गए मतदान बूथों में से कई ऐसे पोलिंग बूथ भी है जहां 1400 से अधिक मतदाता है। हालांकि प्रदेश में बनाए गए अन्य पोलिंग बूथों पर 1400 से कम मतदाताओ के मतदान करने की व्यवस्था है। ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से चुनाव को सम्पन्न कराया जा सके।

- जिला नैनीताल के जवाहर ज्योति, दमुआढुंगा पोलिंग बूथ के दायरे में 1501 मतदाता आते हैं। जो दमुआढूंगा पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे।

- जिला अल्मोड़ा के रानीखेत (ईस्ट पार्ट) पोलिंग बूथ के दायरे में 1472 मतदाता आते हैं जो रानीखेत (ईस्ट पार्ट) पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे।

- जिला हरिद्वार के गणेशपुर, रुड़की पोलिंग बूथ के दायरे में 1468 मतदाता आते हैं जो गणेशपुर, रुड़की पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे।

- जिला देहरादून के सेलाकुई (आर नंबर दो) पोलिंग बूथ के दायरे में 1452 मतदाता आते हैं जो सेलाकुई (आर नंबर दो) पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे।

- जिला देहरादून के कारगी ग्रांट (आर नंबर एक) पोलिंग बूथ के दायरे में 1450 मतदाता आते हैं जो कारगी ग्रांट (आर नंबर एक) पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे।


बाइट - सौजन्या (मुख्य निर्वाचन अधिकारी)


Conclusion:
Last Updated : Apr 10, 2019, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.