ETV Bharat / state

चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, रविवार की छुट्टी निरस्त, वोटर ID कार्ड भेजने का काम शुरू

निर्वाचन आयोग भी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुट गया है. देहरादून जिला निर्वाचन अधिकारी आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की रविवार की छुट्टी भी निरस्त कर दी गई है.

Uttarakhand Assembly Election 2022
चुनावी तैयारी में जुटे अधिकारी.
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 10:09 AM IST

Updated : Dec 21, 2021, 1:02 PM IST

देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग अगले महीने यानी जनवरी में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा कर सकता है. ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. देहरादून के जिला निर्वाचन कार्यालय में इन दिनों कर्मचारी दिन-रात चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

चुनाव को देखते हुए कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी निरस्त कर दी गई है. वहीं रोज 10 हजार वोटर आईडी कार्ड डिस्पैच करने का लक्ष्य दिया गया है. पोस्ट ऑफिस को भी रविवार के दिन खोलने को कहा गया है. नए वोटरों को दिए जाने वाले कार्ड में जन-जागरूकता के साथ ही बीएलओ का नम्बर आदि भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

पढ़ें- Year Ender 2021: उत्तराखंड में 4 महीने में बने 3 CM, चौथी विधानसभा ने खोए 6 MLA

देहरादून के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से काम पूरा करने और व्यवस्थाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी जोनल व सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी जल्द अपने अधीन सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें. निरीक्षण के दौरान अधिकारी भवन की स्थिति, पेयजल, शौचालय, रैंप, विद्युत, मोबाइल कनेक्टिबिटी, शेड, आवश्यक फर्नीचर, सुगम आवागमन और सुरक्षा इत्यादि संबंधित एएमएफ (एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी) अर्थात बुनियादी सुविधाओं की निर्धारित प्रारूप में सूचना उपलब्ध कराएंगे.

इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिए तैनात 37 जोनल मजिस्ट्रेट और 218 सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा एक लाख नये वोटर देहरादून जनपद में बने गए हैं, जिनके कार्ड छपवा कर उनके पते पर भेजे जा रहे हैं. इसी वजह से कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी निरस्त करते हुए हर दिन 10 हजार कार्ड डिस्पैच करने का टारगेट दिया गया है.

देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग अगले महीने यानी जनवरी में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा कर सकता है. ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. देहरादून के जिला निर्वाचन कार्यालय में इन दिनों कर्मचारी दिन-रात चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

चुनाव को देखते हुए कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी निरस्त कर दी गई है. वहीं रोज 10 हजार वोटर आईडी कार्ड डिस्पैच करने का लक्ष्य दिया गया है. पोस्ट ऑफिस को भी रविवार के दिन खोलने को कहा गया है. नए वोटरों को दिए जाने वाले कार्ड में जन-जागरूकता के साथ ही बीएलओ का नम्बर आदि भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

पढ़ें- Year Ender 2021: उत्तराखंड में 4 महीने में बने 3 CM, चौथी विधानसभा ने खोए 6 MLA

देहरादून के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से काम पूरा करने और व्यवस्थाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी जोनल व सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी जल्द अपने अधीन सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें. निरीक्षण के दौरान अधिकारी भवन की स्थिति, पेयजल, शौचालय, रैंप, विद्युत, मोबाइल कनेक्टिबिटी, शेड, आवश्यक फर्नीचर, सुगम आवागमन और सुरक्षा इत्यादि संबंधित एएमएफ (एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी) अर्थात बुनियादी सुविधाओं की निर्धारित प्रारूप में सूचना उपलब्ध कराएंगे.

इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिए तैनात 37 जोनल मजिस्ट्रेट और 218 सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा एक लाख नये वोटर देहरादून जनपद में बने गए हैं, जिनके कार्ड छपवा कर उनके पते पर भेजे जा रहे हैं. इसी वजह से कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी निरस्त करते हुए हर दिन 10 हजार कार्ड डिस्पैच करने का टारगेट दिया गया है.

Last Updated : Dec 21, 2021, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.