ETV Bharat / state

Uttarakhand Elections 2022: 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे, आचार संहिता लागू - Assembly election uttarakhand dates

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रेसवार्ता की है. ऐसे में उत्तराखंड में एक चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. जिसके बाद 14 फरवरी को सभी 70 विधानसभा में मतदान होगा और 10 मार्च को सभी राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे.

Uttarakhand Assembly Election 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 6:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड समेत पांच राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रेसवार्ता की है. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान संपन्न होगा. ऐसे में आज से प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी.

बता दें कि, पांच राज्यों में सात चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा. जबकि, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान हो निश्चित है. जबकि, 10 मार्च को सभी राज्यों के चुनाव परिणा की घोषणा की जाएगी.

Uttarakhand Assembly Election 2022
ये रहेगा चुनाव कार्यक्रम.

वोटर्स को एक घंटा मिलेगा अतिरिक्त: उत्तराखंड में इस बार मतदान करने के लिए वोटर्स को एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. मतदान अब सुबह आठ से शाम छह बजे तक चलेगा. पहले इसकी समयावधि सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होती थी. वहीं, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखने राज्य के दौरे पर आए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने यह एलान किया था. इसके पीछे कारण ये था कि पहाड़ी राज्य और भौगोलिक परिस्थितियों विपरीत होने के कारण अधिक-अधिक से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

Uttarakhand Assembly Election 2022
चुनाव की मुख्य बातें.

पढ़ें- RTI में खुलासा: उत्तराखंड के 95 पूर्व MLA को हर महीने 52 लाख से ज्यादा की पेंशन, ये दिग्गज ले रहे लाभ

उत्तराखंड में में 81.43 लाख मतदाता: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पांच जनवरी को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची के अनुसार राज्य में 81.43 लाख मतदाता हैं. इस साल 1.98 लाख नए महिला और 1.06 लाख पुरुष मतदाता जुड़े हैं. 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 1.10 लाख है, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के 1.43 लाख मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 66648 हो गई है, जबकि सर्विस मतदाता 93935 हैं.

Uttarakhand Assembly Election 2022
उत्तराखंड चुनाव में वोटर्स का आंकड़ा.
Uttarakhand Assembly Election 2022
उत्तराखंड चुनाव में वोटर्स का आंकड़ा.

एक बूथ पर करीब 700 मतदाता: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि राज्य में अभी तक एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1500 वोटर का मानक था, जिसे अब 1200 किया गया है. इस क्रम में 623 नए बूथ बनाए गए हैं और यहां कुल पोलिंग बूथ की संख्या 11447 हो गई है. इस हिसाब से प्रत्येक बूथ पर वोटर की संख्या 700 के लगभग आएगी. प्रत्येक बूथ पर पानी, बिजली, शौचालय, शेड जैसी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के बूथ भी सुविधाओं से सुसज्जित करने को कहा गया है.

Uttarakhand Assembly Election 2022
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव
Uttarakhand Assembly Election 2022
चुनाव आयोग की बातें.

पढ़ें- मुख्यमंत्री धामी का श्रीनगर दौरा रद्द, सारे सार्वजनिक कार्यक्रम भी स्थगित, ट्वीट करके बताया कारण

2017 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम

Uttarakhand Assembly Election 2022
साल 2017 में पार्टियों का गणित.

दरअसल, उत्तराखंड समेत उत्तरप्रदेश, पंजाब, गोवा तथा मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां परी कर ली है. बीते दिनों पांचों राज्यों का दौरा करने के बाद आयोग ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से पांचों राज्यों की कोरोना वायरस तथा ओमिक्रोन संक्रमण की रिपोर्ट लेने के साथ वैक्सीनेशन का भी पूरा ब्योरा प्राप्त कर लिया था. ऐसे में आज चुनाव आयोग ने इन पांचों राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है.

देहरादून: उत्तराखंड समेत पांच राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रेसवार्ता की है. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान संपन्न होगा. ऐसे में आज से प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी.

बता दें कि, पांच राज्यों में सात चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा. जबकि, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान हो निश्चित है. जबकि, 10 मार्च को सभी राज्यों के चुनाव परिणा की घोषणा की जाएगी.

Uttarakhand Assembly Election 2022
ये रहेगा चुनाव कार्यक्रम.

वोटर्स को एक घंटा मिलेगा अतिरिक्त: उत्तराखंड में इस बार मतदान करने के लिए वोटर्स को एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. मतदान अब सुबह आठ से शाम छह बजे तक चलेगा. पहले इसकी समयावधि सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होती थी. वहीं, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखने राज्य के दौरे पर आए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने यह एलान किया था. इसके पीछे कारण ये था कि पहाड़ी राज्य और भौगोलिक परिस्थितियों विपरीत होने के कारण अधिक-अधिक से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

Uttarakhand Assembly Election 2022
चुनाव की मुख्य बातें.

पढ़ें- RTI में खुलासा: उत्तराखंड के 95 पूर्व MLA को हर महीने 52 लाख से ज्यादा की पेंशन, ये दिग्गज ले रहे लाभ

उत्तराखंड में में 81.43 लाख मतदाता: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पांच जनवरी को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची के अनुसार राज्य में 81.43 लाख मतदाता हैं. इस साल 1.98 लाख नए महिला और 1.06 लाख पुरुष मतदाता जुड़े हैं. 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 1.10 लाख है, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के 1.43 लाख मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 66648 हो गई है, जबकि सर्विस मतदाता 93935 हैं.

Uttarakhand Assembly Election 2022
उत्तराखंड चुनाव में वोटर्स का आंकड़ा.
Uttarakhand Assembly Election 2022
उत्तराखंड चुनाव में वोटर्स का आंकड़ा.

एक बूथ पर करीब 700 मतदाता: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि राज्य में अभी तक एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1500 वोटर का मानक था, जिसे अब 1200 किया गया है. इस क्रम में 623 नए बूथ बनाए गए हैं और यहां कुल पोलिंग बूथ की संख्या 11447 हो गई है. इस हिसाब से प्रत्येक बूथ पर वोटर की संख्या 700 के लगभग आएगी. प्रत्येक बूथ पर पानी, बिजली, शौचालय, शेड जैसी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के बूथ भी सुविधाओं से सुसज्जित करने को कहा गया है.

Uttarakhand Assembly Election 2022
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव
Uttarakhand Assembly Election 2022
चुनाव आयोग की बातें.

पढ़ें- मुख्यमंत्री धामी का श्रीनगर दौरा रद्द, सारे सार्वजनिक कार्यक्रम भी स्थगित, ट्वीट करके बताया कारण

2017 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम

Uttarakhand Assembly Election 2022
साल 2017 में पार्टियों का गणित.

दरअसल, उत्तराखंड समेत उत्तरप्रदेश, पंजाब, गोवा तथा मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां परी कर ली है. बीते दिनों पांचों राज्यों का दौरा करने के बाद आयोग ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से पांचों राज्यों की कोरोना वायरस तथा ओमिक्रोन संक्रमण की रिपोर्ट लेने के साथ वैक्सीनेशन का भी पूरा ब्योरा प्राप्त कर लिया था. ऐसे में आज चुनाव आयोग ने इन पांचों राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है.

Last Updated : Jan 8, 2022, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.