मसूरी :लंढौर क्षेत्र की बायपास आईडीएच बिल्डिंग में रहने वाले एक 63 वर्षीय व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रतन दास है. रतन के पुत्र ने बताया कि वह शादी में गये हुए थे. जब वे वापस घर लौटे तो अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें उप जिला चिकित्सालय लंढौर लाया गया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बीरेंद्र पांगती ने बताया कि अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मगर प्रथम दृष्टया लग रहा है कि उन्होंने किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया होगा.
पढ़ें- महाकुंभ 2021: लोक परंपरा और संस्कृति के रंगों से सराबोर हुआ हरिद्वार, देखें तस्वीरें
उन्होंने बताया अगर परिजन पोस्टमॉर्टम कराना चाहेंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कुलड़ी चौकी इंचार्ज एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि रतन दास जो आईडीएच बिल्डिंग के रहते थे उन्हें मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. उनकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है. अभी शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.