देहरादून: उत्तराखंड की दो बेटियां इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में अपना दम दिखाएंगी. उत्तराखंड की एकता बिष्ट और स्नेह राणा को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. एकता बिष्ट भारतीय टीम की नियमित सदस्य हैं. जबकि स्नेह राणा को पिछले पांच साल के लंबे अंतराल के बाद टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने फरवरी 2016 में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था.
पढ़ें- कोरोना काल में अनाथ बच्चों को 2 हजार प्रति माह देगी उत्तराखंड सरकार
जिसके अब स्नेह की टीम में वापसी हुई है. राइट ऑर्म ऑफ ब्रेक बॉलिंग के साथ स्नेह दाएं हाथ की उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. 18 फरवरी 1994 को दून में जन्मीं स्नेह ने 19 जनवरी 2014 को श्रीलंका के खिलाफ अपने वन डे और 26 जनवरी 2014 को टी-20 करियर की शुरुआत की.
उन्होंने सात फरवरी 2016 को अपना आखिरी वनडे और 24 फरवरी 2016 को टी-20 मुकाबला खेला था. अब लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है.
पढ़ें- उत्तराखंड में 50% कोविड मरीजों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 48 घंटे के अंदर : ऑडिट कमेटी
वहीं, मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की रहने वाली एकता बिष्ट, पहले से ही अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं. ऐसे में इस बार भी क्रिकेट प्रेमियों को एकता से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. एकता का जन्म 8 फरवरी 1986 को अल्मोड़ा के खजांची मोहल्ले में हुआ था. एकता बाएं हाथ की बल्लेबाज और स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं.
पढ़ें- शंकराचार्य की गद्दी नृसिंह मंदिर से बदरीनाथ धाम रवाना, 50 लोगों को मिली अनुमति
एकता ने दो जुलाई 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की. इसके बाद 2017 महिला विश्व कप में भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड सरकार ने 2017 में उन्हें राज्य खेल रत्न देकर सम्मानित किया था.