देहरादून: राजधानी देहरादून में 22 सितंबर को आठवें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है. यह फेस्टिवल 24 सितंबर तक चलेगा. देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन सिल्वर सिटी राजपुर रोड और एक निजी इंस्टिट्यूट में किया जाएगा.
देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़ी बड़ी हस्तियां प्रतिभाग करेंगी. जिसमें अभिनेता विनय पाठक, रजित कपूर, वरुण बडोला, मोहन कपूर, मनीष वाधवा, प्रदीप रावत, अभिनेत्री दीप्ति नवल और हिमानी शिवपुरी, चक दे इंडिया फेम चित्रांशी रावत, पूषण कृपलानी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. आयोजक राजेश शर्मा ने बताया उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है कि वह अपनी कला का प्रदर्शन करने के साथ ही यहां आने वाले कलाकारों से मिलने का अवसर प्राप्त करें.
पढ़ें- देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज, सीएम धामी ने किया शुभारंभ
राजेश शर्मा ने बताया वह बीते 8 वर्षों से देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करते आ रहे हैं. इसके जरिये उन्होंने कई नए-नए डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को एक प्लेटफार्म देने की कोशिश भी की है. उन्होंने बताया ऐसे कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. उनके मुताबिक फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन नेत्रहीनों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग करवाई जा रही है जिसमें दृश्यम 2 दिखाई जाएगी. आयोजकों के मुताबिक फेस्टिवल के उद्घाटन के लिए सीएम धामी से बात की जा रही है. उन्हें उम्मीद है कि सीएम धामी कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उत्तराखंड टैलेंट हंट के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे.
पढे़ं- देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ