देहरादूनः कोरोना महामारी के बीच देशभर में ईद-उल-जुआ (बकरीद) का त्योहार मनाया गया. इस दौरान लोगों ने घर और मस्जिदों में सीमित संख्या में ईद की नमाज पढ़ी और अमन-चैन की दुआ मांगी. कोविड गाइडलाइन का पालन हो सके, उसके लिए 150 पुलिस और पीएसी के जवानों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी.
बता दें कि कोविड़ नियमों को ध्यान में रखते हुए आज पलटन बाजार, चंद्रमणि चौक, माजरा, आजाद नगर समेत सभी मस्जिदों में ईद-उल-जुआ का त्योहार मनाया गया, लेकिन मस्जिद में सिर्फ 5 लोगों ने ही नमाज अदा की. ज्यादातर लोगों ने अपने-अपने घरों पर ईद की नमाज पढ़ी. ईद-उल-जुहा के त्योहार को लेकर एसएसपी ने लोगों से ईद की नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ने की अपील की थी.
ये भी पढ़ेंः पूरे देश में कोरोना के बीच मनाई जा रही ईद, बधाइयों का तांता शुरू
इस संबंध में लोगों को जागरूक भी किया गया था. त्योहार के दौरान कहीं भी भीड़ इकट्ठा न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया था. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए थे. ऐसे में लोगों ने कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन किया.
वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय को बकरीद की बधाई दी. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि यह त्याग एवं समर्पण का त्योहार है. यह मानव कल्याण, सेवा एवं जरूरतमंदों की सहायता की प्रेरणा देता है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बकरीद बधाई देते हुए अपने संदेश में उन्होंने कहा कि खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है. मुख्यमंत्री ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की.