ETV Bharat / state

ऋषिकेश को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की कवायद तेज, इन तीन प्रोजेक्ट पर लगी मुहर - उत्तराखंड न्यूज

नूतन वर्ष में नगर निगम प्रशासन ने योग नगरी ऋषिकेश को पर्यटन हब के रूप में विकसित कर शहरवासियों को एक नायाब तोहफा देने की तैयारी पूरी कर ली है. संजय झील के जीर्णोद्धार के साथ-साथ त्रिवेणी घाट पर गंगा अवलोकन केंद्र और आस्था पथ पर गंगा वाटिका के निर्माण के लिए विभागीय कवायद शुरू हो गई है.

Rishikesh news
Rishikesh news
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:16 PM IST

ऋषिकेश: विकास के रथ पर सवार ऋषिकेश नगर निगम के तीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों पर विभागीय अधिकारियों ने मुहर लगा दी है. सोमवार को ऋषिकेश नगर निगम कार्यालय में मेयर अनिता ममगाई ने वाइल्ड लाइफ और नमामि गंगे के अधिकारियों से महत्वपूर्ण बैठक की.

नूतन वर्ष में नगर निगम प्रशासन ने योग नगरी ऋषिकेश को पर्यटन हब के रूप में विकसित कर शहर वासियों को एक नायाब तोहफा देने की तैयारी पूरी कर ली है. संजय झील के जीर्णोद्धार के साथ-साथ त्रिवेणी घाट पर गंगा अवलोकन केंद्र और आस्था पथ पर गंगा वाटिका के निर्माण के लिए विभागीय कवायद शुरू हो गई है. सब कुछ योजना मुताबिक रहा तो साल 2021 में शहर की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ यह तीनों योजनाएं भी धरातल पर उतरती हुई नजर आएगी.

जानकारी देतीं मेयर.

पढ़ें- फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति मामले में HC सख्त, तीन माह में रिपोर्ट पेश करने का आदेश

सोमवार को नमामि गंगे की सेंट्रल टीम ने उत्तराखंड की वाइल्ड लाइफ टीम के साथ तीनों महत्वाकांक्षी प्रोजेक्टों का स्थलीय निरीक्षण किया. नगर निगम आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने भारतीय वन्यजीव संस्थान भारत सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्रेयश, भारतीय पर्यटन विकास निगम के चिन्मय शर्मा, नमामि गंगे उत्तराखंड के सामाजिक विशेषज्ञ डॉ पूरन चन्द्र जोशी और संदीप उनियाल को मौका मुआयना करा कर तीनों योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.

इन योजनाओं को धरातल पर लाने के बाद पर्यटन के साथ-साथ तीर्थाटन को भी इसका लाभ मिलेगा. महापौर ममगाई ने बताया कि उन्होंने भारतीय वन्यजीव संस्थान उत्तराखंड की विभागाध्यक्ष डॉ रुचि बडौला को त्रिवेणी घाट पर अवलोकन केन्द्र, आस्था पथ पर गंगा वाटिका और संजय झील के जीर्णोद्धार के लिए पत्र प्रेषित किया गया.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया. तीन दिन चले इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में छिद्दरवाला के क्षेत्री क्लब ने हरिद्वार के मोक्षदा क्लब को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.

Rishikesh
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

जीतने वाली टीम को 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया. वहीं दूसरे स्थान पर आई टीम को 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया. जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि युवाओं के खेल के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन को नशे से दूर करने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया. भविष्य में भी इस तरह का आयोजन लगातार किया जाएगा.

ऋषिकेश: विकास के रथ पर सवार ऋषिकेश नगर निगम के तीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों पर विभागीय अधिकारियों ने मुहर लगा दी है. सोमवार को ऋषिकेश नगर निगम कार्यालय में मेयर अनिता ममगाई ने वाइल्ड लाइफ और नमामि गंगे के अधिकारियों से महत्वपूर्ण बैठक की.

नूतन वर्ष में नगर निगम प्रशासन ने योग नगरी ऋषिकेश को पर्यटन हब के रूप में विकसित कर शहर वासियों को एक नायाब तोहफा देने की तैयारी पूरी कर ली है. संजय झील के जीर्णोद्धार के साथ-साथ त्रिवेणी घाट पर गंगा अवलोकन केंद्र और आस्था पथ पर गंगा वाटिका के निर्माण के लिए विभागीय कवायद शुरू हो गई है. सब कुछ योजना मुताबिक रहा तो साल 2021 में शहर की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ यह तीनों योजनाएं भी धरातल पर उतरती हुई नजर आएगी.

जानकारी देतीं मेयर.

पढ़ें- फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति मामले में HC सख्त, तीन माह में रिपोर्ट पेश करने का आदेश

सोमवार को नमामि गंगे की सेंट्रल टीम ने उत्तराखंड की वाइल्ड लाइफ टीम के साथ तीनों महत्वाकांक्षी प्रोजेक्टों का स्थलीय निरीक्षण किया. नगर निगम आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने भारतीय वन्यजीव संस्थान भारत सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्रेयश, भारतीय पर्यटन विकास निगम के चिन्मय शर्मा, नमामि गंगे उत्तराखंड के सामाजिक विशेषज्ञ डॉ पूरन चन्द्र जोशी और संदीप उनियाल को मौका मुआयना करा कर तीनों योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.

इन योजनाओं को धरातल पर लाने के बाद पर्यटन के साथ-साथ तीर्थाटन को भी इसका लाभ मिलेगा. महापौर ममगाई ने बताया कि उन्होंने भारतीय वन्यजीव संस्थान उत्तराखंड की विभागाध्यक्ष डॉ रुचि बडौला को त्रिवेणी घाट पर अवलोकन केन्द्र, आस्था पथ पर गंगा वाटिका और संजय झील के जीर्णोद्धार के लिए पत्र प्रेषित किया गया.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया. तीन दिन चले इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में छिद्दरवाला के क्षेत्री क्लब ने हरिद्वार के मोक्षदा क्लब को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.

Rishikesh
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

जीतने वाली टीम को 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया. वहीं दूसरे स्थान पर आई टीम को 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया. जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि युवाओं के खेल के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन को नशे से दूर करने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया. भविष्य में भी इस तरह का आयोजन लगातार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.