ETV Bharat / state

निजी स्कूलों पर बरसे शिक्षा मंत्री, अभिभावकों से अवैध वसूली पर जताई नाराजगी - corana Virus

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, ऐसे में निजी स्कूलों द्वारा लगातार अभिभावकों से अवैध वसूली की घटनाएं आ रही थी. जिसकों लेकर शुक्रवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बातचीत की.

etv bharat
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
author img

By

Published : May 1, 2020, 7:51 PM IST

देहरादून: वैश्विक महामारी कोराना वायरस को देखते हुए उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को शिक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों से अवैध फीस वसूली पर गहरी नाराजगी भी जाहिर की.

निजी स्कूलों पर बरसे शिक्षा मंत्री, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अभिभावकों से वसूली पर जताई नाराजगी

कोरोना महामारी के दौरान भी निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से अवैध वसूली की घटनाएं सामने आने पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने गहरी नाराजगी जाहिर की. यही नहीं ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द करने तक के निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस समय देश कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहा है. ऐसे मे सरकार की मंशा आम आदमी को राहत देने की है. उन्होंने कहा कि कुछ प्राइवेट विद्यालयों द्वारा अभिभावको से अवैध फीस लेने का दबाव बना रहे है. इस दौरान उन्होने कहा कि अवैध फीस लेने वाले विद्यालयों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में प्रवासियों के लिए सरकार का काम सराहनीय: मुन्ना सिंह चौहान

उन्होने कहा कि ट्यूशन फीस के अतिरिक्त कोई भी शुल्क न लिया जाय. विद्यालय खुलने के बाद फीस एक साथ जमा न कर किश्तों में फीस ली जाय. उन्होने कहा जो अभिभावक फीस देने में सक्षम है वे फीस जमा कर सकते है. उन्होने कहा कि इस समय सभी विद्यालय बंद है. इसके बावजूद कुछ विद्यालयों द्वारा स्कूल बस, कम्प्यूटर आदि की भी फीस ली जा रही है. उन्होने कहा कि ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई करते हुए उनकी मान्यता भी रद्द की जाए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा शून्य, डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती से खास बातचीत

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस भ्रष्टाचार को रोकने में जो खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्य नही कर पा रहे है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

देहरादून: वैश्विक महामारी कोराना वायरस को देखते हुए उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को शिक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों से अवैध फीस वसूली पर गहरी नाराजगी भी जाहिर की.

निजी स्कूलों पर बरसे शिक्षा मंत्री, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अभिभावकों से वसूली पर जताई नाराजगी

कोरोना महामारी के दौरान भी निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से अवैध वसूली की घटनाएं सामने आने पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने गहरी नाराजगी जाहिर की. यही नहीं ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द करने तक के निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस समय देश कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहा है. ऐसे मे सरकार की मंशा आम आदमी को राहत देने की है. उन्होंने कहा कि कुछ प्राइवेट विद्यालयों द्वारा अभिभावको से अवैध फीस लेने का दबाव बना रहे है. इस दौरान उन्होने कहा कि अवैध फीस लेने वाले विद्यालयों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में प्रवासियों के लिए सरकार का काम सराहनीय: मुन्ना सिंह चौहान

उन्होने कहा कि ट्यूशन फीस के अतिरिक्त कोई भी शुल्क न लिया जाय. विद्यालय खुलने के बाद फीस एक साथ जमा न कर किश्तों में फीस ली जाय. उन्होने कहा जो अभिभावक फीस देने में सक्षम है वे फीस जमा कर सकते है. उन्होने कहा कि इस समय सभी विद्यालय बंद है. इसके बावजूद कुछ विद्यालयों द्वारा स्कूल बस, कम्प्यूटर आदि की भी फीस ली जा रही है. उन्होने कहा कि ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई करते हुए उनकी मान्यता भी रद्द की जाए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा शून्य, डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती से खास बातचीत

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस भ्रष्टाचार को रोकने में जो खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्य नही कर पा रहे है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.