देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों बागियों पर जमकर बहस हो रही है. बागियों की ईर्द-गिर्द ही आजकल यहां की राजनीति घूम रही है. यहीं कारण है कि भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता बागियों पर बयान देने का कोई मौका नही छोड़ रहे. इस बार सरकार के मंत्री अरविंद पांडे ने तो बागियों को ही ब्लैक लिस्ट करने तक की मांग उठा दी है.
प्रदेश में दलबदल करने वाले नेताओं के खिलाफ घेराबंदी की कोशिशों में जुटी राजनीतिक पार्टियां ऐसे नेताओं को अपने पाले में लाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. उधर ऐसे पार्टी के नेताओं के खिलाफ भी बयानबाजी तेज है जो पहले पार्टी छोड़ते रहे हैं. इस बार शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बागियों पर बयान दिया है.
पढ़ें- दुर्गा विसर्जनः विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की विदाई, भक्तों के छलके आंसू
अरविंद पांडे ने कहा प्रदेश में ऐसे नेताओं के खिलाफ जनता को एकजुट होना चाहिये, जो जनता के साथ धोखा कर उनके वोटों का अपमान करते हैं. अरविंद पांडे ने कहा दलबदल करने के बाद ऐसे विधानसभा की जनता खुद को ठगा सा महसूस करती है. ऐसे में जनता को भी ऐसे नेताओं को राजनीति से बाहर कर देना चाहिए.
पढ़ें- लखीमपुर खीरी कांड का हुआ सीन रिक्रिएशन, घटनास्थल पर मौजूद जांच एजेंसियां
यूं तो यह बयान अरविंद पांडे ने सभी के लिए दिया लेकिन भाजपा में मौजूद बागियों की बड़ी संख्या पर इस बयान को सीधा हमला माना जा रहा है. अब इसकी आगे क्या प्रतिक्रिया होगी ये आने वाला वक्त ही बताएगा.