देहरादून: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर तमाम विभाग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम और प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं. इसी क्रम में शिक्षा विभाग क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है. हालांकि, हर साल क्विज प्रतियोगिता ब्लॉक और जिला स्तर पर आयोजित की जा रही थी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिक्षा विभाग ने फिलहाल राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है.
जिसका आदेश शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने जारी कर दिया है. यह प्रतियोगिता देहरादून स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के वर्चुअल क्लास के सेंट्रल स्टूडियो से आयोजित की जाएगी. इसके लिए प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर पिछले वर्ष के जनपद स्तर के विजेताओं को प्रतियोगिता में शामिल करने की निर्देश दिए है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में मिले 498 नए कोरोना पॉजिटिव, रिकवरी रेट 91.57% पहुंचा
इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के जिन 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लास की एलसीडी लगी हुई है. उन्हीं, स्कूलों के छात्र प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे. यही नहीं, इन स्कूलों को प्रतियोगिता आयोजन से पहले कोरोना संबंधी जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.