ETV Bharat / state

संपादक ने मेयर पर लगाये गंभीर आरोप, विस अध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार - Rishikesh latest news

ऋषिकेश में एक समाचार पत्र के संपादक ने उसे बंधक बनाकर मारपीट करने के गंभीर आरोप मेयर पर लगाये हैं.

editor of newspaper made serious allegations against Rishikesh Mayor
संपादक ने मेयर पर लगाये गंभीर आरोप
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 6:00 PM IST

ऋषिकेश: एक समाचार पत्र के संपादक ने मेयर कैंप कार्यालय में उसे बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. संपादक ने उसके अधीनस्थ संवाददाता के साथ भी मारपीट किए जाने की बात कही है. संपादक ने जबरन माफीनामा लिखवाने समेत अन्य कई आरोप लगाते हुए पुलिस से इसकी शिकायत कर दी है.

संपादक ने मेयर पर लगाये गंभीर आरोप.

कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में संपादक दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने समाचार-पत्र के नाम से ही बने न्यूज पोर्टल पर एक खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद उन्हें और संवाददाता को मेयर कैंप कार्यालय पर आने के लिए कहा गया. आरोप है कि कार्यालय पहुंचने पर पहले से ही मौजूद मेयर और कुछ पार्षद व अन्य लोग उनपर आग-बबूला हो गए. उन्होंने कार्यालय में दोनों को बंधक बना लिया. इस दौरान उनके साथ जमकर मारपीट और अभद्र व्यवहार के साथ ही गाली-गलौज भी की गई.

पढ़ें- कार ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

करीब 5 घंटे तक बंधक बनाए रखने के दरमियान नुकीले हथियार के बल पर एक पार्षद व उसके कुछ साथियों ने डरा धमका कर पोर्टल पर जबरन एक खबर को लेकर माफीनामा भी प्रकाशित कराया. संपादक का आरोप है कि जबरदस्ती एक व्यक्ति का नाम भी लिखवाया गया, दावा किया कि बंधक बनाने की सूचना बाहर पहुंचते ही कानूनी प्रक्रिया के डर से उन्हें बमुश्किल छोड़ा गया. कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.

पढ़ें- प्रॉपर्टी विवाद में महिला ने कराया गर्भपात, पति ने पत्नी सहित छह पर कराया मुकदमा दर्ज

संपादक ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि शिकायत के आधार पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपों की पुष्टि होती है, तो संबंधित के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

विस. अध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार
समाचार पत्र के संपादक दुर्गेश मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान दुर्गेश उनके साथ हुई घटना से संबंधित जानकारी से अवगत कराया. मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच और संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग भी उठाई.

पढ़ें- बैसाखी पर आस्था का सैलाब, संपूर्ण कुम्भ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों की संख्या 8 लाख 87 हजार के पार

वहीं, मेयर अनीता ममगाईं ने उनपर लगे आरोपों को लेकर पक्ष रखा है. उन्होंने कहा बगैर किसी तथ्य के व्यक्तिगत तौर पर किसी की छवि को धूमिल करना सरासर गलत है. इस तरह के तथाकथित पत्रकारों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. मामले में कानूनी सलाह ले ली गई है. उनकी छवि को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

ऋषिकेश: एक समाचार पत्र के संपादक ने मेयर कैंप कार्यालय में उसे बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. संपादक ने उसके अधीनस्थ संवाददाता के साथ भी मारपीट किए जाने की बात कही है. संपादक ने जबरन माफीनामा लिखवाने समेत अन्य कई आरोप लगाते हुए पुलिस से इसकी शिकायत कर दी है.

संपादक ने मेयर पर लगाये गंभीर आरोप.

कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में संपादक दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने समाचार-पत्र के नाम से ही बने न्यूज पोर्टल पर एक खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद उन्हें और संवाददाता को मेयर कैंप कार्यालय पर आने के लिए कहा गया. आरोप है कि कार्यालय पहुंचने पर पहले से ही मौजूद मेयर और कुछ पार्षद व अन्य लोग उनपर आग-बबूला हो गए. उन्होंने कार्यालय में दोनों को बंधक बना लिया. इस दौरान उनके साथ जमकर मारपीट और अभद्र व्यवहार के साथ ही गाली-गलौज भी की गई.

पढ़ें- कार ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

करीब 5 घंटे तक बंधक बनाए रखने के दरमियान नुकीले हथियार के बल पर एक पार्षद व उसके कुछ साथियों ने डरा धमका कर पोर्टल पर जबरन एक खबर को लेकर माफीनामा भी प्रकाशित कराया. संपादक का आरोप है कि जबरदस्ती एक व्यक्ति का नाम भी लिखवाया गया, दावा किया कि बंधक बनाने की सूचना बाहर पहुंचते ही कानूनी प्रक्रिया के डर से उन्हें बमुश्किल छोड़ा गया. कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.

पढ़ें- प्रॉपर्टी विवाद में महिला ने कराया गर्भपात, पति ने पत्नी सहित छह पर कराया मुकदमा दर्ज

संपादक ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि शिकायत के आधार पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपों की पुष्टि होती है, तो संबंधित के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

विस. अध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार
समाचार पत्र के संपादक दुर्गेश मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान दुर्गेश उनके साथ हुई घटना से संबंधित जानकारी से अवगत कराया. मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच और संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग भी उठाई.

पढ़ें- बैसाखी पर आस्था का सैलाब, संपूर्ण कुम्भ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों की संख्या 8 लाख 87 हजार के पार

वहीं, मेयर अनीता ममगाईं ने उनपर लगे आरोपों को लेकर पक्ष रखा है. उन्होंने कहा बगैर किसी तथ्य के व्यक्तिगत तौर पर किसी की छवि को धूमिल करना सरासर गलत है. इस तरह के तथाकथित पत्रकारों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. मामले में कानूनी सलाह ले ली गई है. उनकी छवि को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.