ETV Bharat / state

देहरादून में BSP नेता मोहम्मद इकबाल की 75 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, मनी लॉन्ड्रिंग में ED की कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल की देहरादून में लगभग 75 करोड़ की प्रॉपर्टी को ईडी ने अटैच कर ली है.

dehradun crime news
dehradun crime news
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 4:35 PM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल की देहरादून में लगभग 75 करोड़ की प्रॉपर्टी को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अटैच कर लिया है. जानकारी के मुताबिक बसपा नेता इकबाल पर भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य तरह की धोखाधड़ी करने के मामले में लखनऊ ईडी की जांच चल रही है. इसी क्रम में बीएसपी नेता इकबाल की देहरादून में भी बेनामी संपत्ति कुर्क की गई है.

बता दें, साल 2010-11 में यूपी में बसपा सरकार कार्यकाल के दौरान एमएलसी मोहम्मद इकबाल पर अवैध खनन, चीनी मिलों की बिक्री जैसे मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था. नेता इकबाल की उत्तर प्रदेश में अब तक 7 से अधिक चीनी मिल कुर्क की जा चुकी हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 1 हजार करोड़ से ऊपर की आंकी गई है.

पढ़ें- 'उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई थी', शाह बोले- कांग्रेस भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले का पर्याय

जानकारी के मुताबिक पूर्व एमएलसी इकबाल पर मनी लॉन्ड्रिंग के साथ अपने परिवार के सदस्यों को साल 2010-11 में बाहरी निवेश के जरिए चीनी मिली मिलें बेची गईं थीं. उस दौरान सीएजी की ऑडिट में भी भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर हुए थे.

इसके साथ ही इकबाल और उनके परिवार के बैंक खातों में भी भारी मात्रा में नकदी जमा करने की जानकारी भी जांच में सामने आई थी. बताया जा रहा है कि कई कंपनियों के सांठगांठ कर बसपा नेता इकबाल ने देहरादून में भी करोड़ों की संपत्ति अपने नाम की गई. ऐसे में ईडी ने कार्रवाई के तहत बसपा नेता कि देहरादून स्थित करोड़ों की संपत्ति जप्त की है.

देहरादून: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल की देहरादून में लगभग 75 करोड़ की प्रॉपर्टी को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अटैच कर लिया है. जानकारी के मुताबिक बसपा नेता इकबाल पर भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य तरह की धोखाधड़ी करने के मामले में लखनऊ ईडी की जांच चल रही है. इसी क्रम में बीएसपी नेता इकबाल की देहरादून में भी बेनामी संपत्ति कुर्क की गई है.

बता दें, साल 2010-11 में यूपी में बसपा सरकार कार्यकाल के दौरान एमएलसी मोहम्मद इकबाल पर अवैध खनन, चीनी मिलों की बिक्री जैसे मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था. नेता इकबाल की उत्तर प्रदेश में अब तक 7 से अधिक चीनी मिल कुर्क की जा चुकी हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 1 हजार करोड़ से ऊपर की आंकी गई है.

पढ़ें- 'उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई थी', शाह बोले- कांग्रेस भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले का पर्याय

जानकारी के मुताबिक पूर्व एमएलसी इकबाल पर मनी लॉन्ड्रिंग के साथ अपने परिवार के सदस्यों को साल 2010-11 में बाहरी निवेश के जरिए चीनी मिली मिलें बेची गईं थीं. उस दौरान सीएजी की ऑडिट में भी भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर हुए थे.

इसके साथ ही इकबाल और उनके परिवार के बैंक खातों में भी भारी मात्रा में नकदी जमा करने की जानकारी भी जांच में सामने आई थी. बताया जा रहा है कि कई कंपनियों के सांठगांठ कर बसपा नेता इकबाल ने देहरादून में भी करोड़ों की संपत्ति अपने नाम की गई. ऐसे में ईडी ने कार्रवाई के तहत बसपा नेता कि देहरादून स्थित करोड़ों की संपत्ति जप्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.