ETV Bharat / state

मसूरी की खूबसूरती के दीवानों को जल्द मिलेगा ईको पार्क, 16 हेक्टेयर में है बनाने का प्लान

मसूरी वैसे तो पर्यटकों में पहाड़ों की रानी के नाम से जानी जाती है. पर्यटक इसकी खूबसूरती देखने के लिए मसूरी आते रहते हैं. अब पर्यटकों को जल्द ही यहां ईको पार्क भी घूमने के लिए मिलेगा. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में ईको पार्क बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है.

Eco Park
मसूरी ईको पार्क
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 11:15 AM IST

मसूरी: 16 एकड़ की भूमि पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ईको पार्क बनाने जा रहा है. प्राधिकरण को उम्मीद है कि मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिये ये पार्क आकर्षण का केंद्र बनेगा. पार्क से मसूरी में पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा और राजस्व में भी वृद्धि होगी.

मसूरी में ईको पार्क बनाये जाने का प्रस्ताव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में पास हो गया है. जिसके बाद गुरुवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया द्वारा विभाग के अधिकारियों के साथ मसूरी हुसैनगंज के पास बनने वाले ईको पार्क की जगह का स्थलीय निरीक्षण किया गया. सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि मसूरी में ईको पार्क बनाये जाने को लेकर अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर डीपीआर तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी.

डीपीआर के लिए वित्तीय स्वीकृति और वन विभाग की अनुमति के बाद ईको पार्क के निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 16 हेक्टेयर में फैला स्थान प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. इसको ट्रेकिंग के लिए बनाया जायेगा. वहीं इसके प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए इसका विकास किया जायेगा. ताकि इसकी हरियाली प्रभावित न हो.
ये भी पढ़ें: MDDA ने जारी किया देहरादून का डिजिटल मास्टर प्लान, एक माह तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं दूनवासी

मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि इस पार्क के एक ओर आईटीबीपी की भूमि है और दूसरी ओर नगर पालिका की भूमि है. इस पार्क में ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर ट्रेकिंग की जा सकेगी. मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ वातावरण का पर्यटक आनंद ले पाएंगे. वहीं स्वास्थ्य लाभ भी मिल पायेगा. इस पार्क में दोनों ओर रोड है. जिससे किसी को यहां आने में परेशानी नहीं होगी.

मसूरी: 16 एकड़ की भूमि पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ईको पार्क बनाने जा रहा है. प्राधिकरण को उम्मीद है कि मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिये ये पार्क आकर्षण का केंद्र बनेगा. पार्क से मसूरी में पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा और राजस्व में भी वृद्धि होगी.

मसूरी में ईको पार्क बनाये जाने का प्रस्ताव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में पास हो गया है. जिसके बाद गुरुवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया द्वारा विभाग के अधिकारियों के साथ मसूरी हुसैनगंज के पास बनने वाले ईको पार्क की जगह का स्थलीय निरीक्षण किया गया. सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि मसूरी में ईको पार्क बनाये जाने को लेकर अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर डीपीआर तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी.

डीपीआर के लिए वित्तीय स्वीकृति और वन विभाग की अनुमति के बाद ईको पार्क के निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 16 हेक्टेयर में फैला स्थान प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. इसको ट्रेकिंग के लिए बनाया जायेगा. वहीं इसके प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए इसका विकास किया जायेगा. ताकि इसकी हरियाली प्रभावित न हो.
ये भी पढ़ें: MDDA ने जारी किया देहरादून का डिजिटल मास्टर प्लान, एक माह तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं दूनवासी

मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि इस पार्क के एक ओर आईटीबीपी की भूमि है और दूसरी ओर नगर पालिका की भूमि है. इस पार्क में ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर ट्रेकिंग की जा सकेगी. मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ वातावरण का पर्यटक आनंद ले पाएंगे. वहीं स्वास्थ्य लाभ भी मिल पायेगा. इस पार्क में दोनों ओर रोड है. जिससे किसी को यहां आने में परेशानी नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.