देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के पहले दिन (सोमवार) इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई. वहीं परीक्षा का प्रश्नपत्र आसान होने के कारण परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा में वही प्रश्न पूछे गए थे जो शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए थे. जिसके कारण परीक्षा में कोई समस्या नहीं हुई. वहीं परीक्षा के पहले दिन राज्य में इंटरमीडिएट के करीब एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
बता दें कि उत्तराखंड में सोमवार से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. जिसका आज पहला दिन था. हालांकि, आज केवल इंटरमीडिएट की परीक्षा ही शुरू हुई है. जबकि, तीन मार्च से हाईस्कूल की परीक्षा भी शुरू हो जाएगी. इंटरमीडिएट की परीक्षा हिंदी विषय की थी.
वहीं परीक्षा देकर बाहर आने वाले छात्र हिंदी विषय के प्रश्न पत्र आसान होने के कारण खासे खुश और संतुष्ट दिखाई दिए. इस बाबत परीक्षार्थियों से पूछने पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से शिक्षक ने तैयारी करवाई थी, उसके मुताबिक ही प्रश्नपत्र आया था.
ये भी पढ़े: उधम सिंह नगर जिले में सुरक्षा होगी चौक चौबंद, तीन नए थाने बनाने की कवायद तेज
वहीं परीक्षार्थियों ने कहा कि शिक्षकों द्वारा बताए गए टिप्स को परीक्षा के दौरान इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान उनके पेरेंट्स का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.