पौड़ी: ई-श्रम प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना को लेकर आयोजित कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव चंद्रेश कुमार शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रम एवं रोजगार सन्निर्माण कामगार बोर्ड में हुए घोटाले की जांच प्रदेश सरकार की उच्च स्तरीय समिति द्वारा की जा रही है. साथ ही मामले में भारत सरकार का श्रम मंत्रालय भी नजरें जमाए हुए है. मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी तय है.
कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के केंद्रीय सचिव सुनील बड़थ्वाल भी शामिल हुए. उन्होंने कहा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में सहारा देना विभाग का लक्ष्य है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की विस्तार से जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ देहरादून एडीएम की कार्रवाई, 5 वाहन सीज
उन्होंने कहा योजना के तहत 18 वर्ष के आयुवर्ग के लोग 55 रुपये प्रतिमाह जमा करने होंगे, जिन्हें 60 साल की उम्र के बाद न्यूनतम 3 हजार रुपए पेंशन प्रतिमाह दी जाएगी. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ईएसआई योजना से भी जोड़ा जा रहा है. अभी तक देश में 27 करोड़ लोगों का पंजीयन किया जा चुका है.