ETV Bharat / state

ई-फाइल व्यवस्था से कोसों दूर स्वास्थ्य विभाग, दफ्तर में लगा फाइलों का ढेर - उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग

सरकारी विभागों के फाइलों को बोझ को कम करने और समय की बचत करने के मकसद से उत्तराखंड सरकार ई-फाइल व्यवस्था पर जोर दे रही है. सचिवालय में इसकी शुरुआत पहले ही हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी भी पुराने ढर्रे पर चल रहा है. यहां फाइलों के ढेर लगे नजर आ रहे हैं.

E file system in health department
E file system in health department
author img

By

Published : May 30, 2023, 11:45 AM IST

Updated : May 30, 2023, 12:24 PM IST

स्वास्थ्य विभाग के ऑफिस में लगा फाइलों का ढेर.

देहरादून: उत्तराखंड राज्य सरकार कार्यों में गुणवत्ता लाने और पारदर्शिता रखे जाने को लेकर ई-फाइल व्यवस्था को पहले ही लागू कर चुकी है. हालांकि, इस व्यवस्था की शुरुआत सचिवालय में की गई है, जिसके तहत ई-कैबिनेट समेत तमाम काम अभी ई-फाइल के माध्यम से ही किए जा रहे हैं. यही नहीं, ई-फाइल व्यवस्था शुरू होने के बाद तमाम विभाग इस प्रणाली को अपना चुके हैं. लेकिन उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अभी भी फाइलों के बोझ तले दबा हुआ है.

दरअसल, उत्तराखंड सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि ना सिर्फ ई-फाइल के जरिए कामों में पारदर्शिता आएगी बल्कि इसके जरिए कार्यों गुणवत्ता पर भी नजर रखी जा सकेगी. यही नहीं, कम समय में पुराने से पुराने डाक्यूमेंट्स को एक क्लिक में प्राप्त किया जा सकेगा. कागज की बचत होने के साथ ही पुरानी फाइलों के रखरखाव की समस्या भी दूर हो जाएगी. यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार ने ई-फाइल व्यवस्था शुरू करने के दौरान इस बात पर जोर दिया था कि सभी विभाग इस व्यवस्था को लागू करें, जिससे ना सिर्फ फाइलों को ढूंढने का काम बचेगा बल्कि पेंडिंग काम भी जल्द से जल्द पूरे किए जा सकेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में रेडियोलॉजिस्ट की कमी, डीजी हेल्थ ने कही ये बात

हालांकि, इस व्यवस्था को तमाम विभाग अपना चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी भी अलग रास्ते पर चलता दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि ई-फाइल जैसी व्यवस्था को लागू करने में विभाग की कोई दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है. स्वास्थ्य विभाग में फाइलों का ढेर धूल फांकता नजर आ रहा है. क्योंकि विभाग में ई-फाइल व्यवस्था को लागू करने के लिए कंप्यूटर सिस्टम तक नहीं खरीदे गए हैं.

वहीं, जब इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता शाह से बात की गई तो उनका कहना है कि आईटी सेल के कर्मचारी ई-फाइल व्यवस्था को लेकर काम कर रहे हैं. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में भी इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग के ऑफिस में लगा फाइलों का ढेर.

देहरादून: उत्तराखंड राज्य सरकार कार्यों में गुणवत्ता लाने और पारदर्शिता रखे जाने को लेकर ई-फाइल व्यवस्था को पहले ही लागू कर चुकी है. हालांकि, इस व्यवस्था की शुरुआत सचिवालय में की गई है, जिसके तहत ई-कैबिनेट समेत तमाम काम अभी ई-फाइल के माध्यम से ही किए जा रहे हैं. यही नहीं, ई-फाइल व्यवस्था शुरू होने के बाद तमाम विभाग इस प्रणाली को अपना चुके हैं. लेकिन उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अभी भी फाइलों के बोझ तले दबा हुआ है.

दरअसल, उत्तराखंड सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि ना सिर्फ ई-फाइल के जरिए कामों में पारदर्शिता आएगी बल्कि इसके जरिए कार्यों गुणवत्ता पर भी नजर रखी जा सकेगी. यही नहीं, कम समय में पुराने से पुराने डाक्यूमेंट्स को एक क्लिक में प्राप्त किया जा सकेगा. कागज की बचत होने के साथ ही पुरानी फाइलों के रखरखाव की समस्या भी दूर हो जाएगी. यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार ने ई-फाइल व्यवस्था शुरू करने के दौरान इस बात पर जोर दिया था कि सभी विभाग इस व्यवस्था को लागू करें, जिससे ना सिर्फ फाइलों को ढूंढने का काम बचेगा बल्कि पेंडिंग काम भी जल्द से जल्द पूरे किए जा सकेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में रेडियोलॉजिस्ट की कमी, डीजी हेल्थ ने कही ये बात

हालांकि, इस व्यवस्था को तमाम विभाग अपना चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी भी अलग रास्ते पर चलता दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि ई-फाइल जैसी व्यवस्था को लागू करने में विभाग की कोई दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है. स्वास्थ्य विभाग में फाइलों का ढेर धूल फांकता नजर आ रहा है. क्योंकि विभाग में ई-फाइल व्यवस्था को लागू करने के लिए कंप्यूटर सिस्टम तक नहीं खरीदे गए हैं.

वहीं, जब इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता शाह से बात की गई तो उनका कहना है कि आईटी सेल के कर्मचारी ई-फाइल व्यवस्था को लेकर काम कर रहे हैं. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में भी इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा.

Last Updated : May 30, 2023, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.