देहरादून: ई-कैबिनेट को लेकर अभी थोड़ा सा और इंतजार करना होगा. बीते बुधवार को प्रस्तावित की गई कैबिनेट को ई-कैबिनेट होनी थी लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर अभी थोड़ी और कसरत की जरूरत है.
पढ़ें: उत्तराखंड में भू-माफिया के हौसले बुलंद, IMA के प्रतिबंधित क्षेत्र में हो रही प्लॉटिंग
बता दें कि ई-कैबिनेट को लेकर मंत्रिमंडल से हरी झंडी मिलने के बाद शासन ने तैयारी शुरू कर दी थी. अक्टूबर माह में शासन ने नवंबर माह से ई-कैबिनेट की औपचारिक शुरुआत की भी सूचना दे दी थी लेकिन व्यवहारिक तौर अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
बीते बुद्धवार 20 नवम्बर को सचिवालय में ई-कैबिनेट होनी थी लेकिन मंत्रियों के लिए लेपटॉप और कैबिनेट की गोपनीयता के लिहाज से व्यवहारिक समस्याएं अभी सामने है. जिसके लिए थोड़ा और व्यक्त लगेगा.
वहीं, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि ई-कैबिनट का फैसला लिया गया है. लेकिन अब इसे अमलीजामा पहनाना है.