ETV Bharat / state

द्वाराहाट की पैरा एथलीट गरिमा जोशी को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित - Dwarahats Para Athletics Garima Joshi

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी (Assembly Speaker Ritu Khandudi) ने पैरा एथलेटिक्स मेडल विजेता गरिमा जोशी (Para Athletics Garima Joshi) से मुलाकात की. इस दौरान गरिमा को सम्मानित (Assembly Speaker honored Garima Joshi) भी किया गया.

Dwarahat's Para Athletics to Garima Joshi. President honored
द्वाराहाट की पैरा एथलेटिक्स गरीमा जोशी को विस. अध्यक्ष ने किया सम्मानित
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 3:06 PM IST

देहरादून: पिछले महीने इटली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स (World Para Athletics Grand Prix) में रजत और कांस्य पदक जीतने वाली द्वाराहाट की बेटी गरिमा जोशी (Dwarahats Para Athletics Garima Joshi) ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी से देहरादून में यमुना कॉलोनी स्थित उनके शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गरिमा जोशी को शाल ओढ़ाकर एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया. विधानसभा अध्यक्ष ने गरिमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

बता दें मई माह में इटली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स प्रतियोगिता के भाला फेंक में गरिमा ने रजत और डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता था. इटली में पदक जीतने के बाद गरिमा ने एशियाई खेलों के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. द्वाराहाट के छतगुल्ला की रहने वाली धाविका गरिमा कुछ साल पहले एक दुर्घटना में घायल हो गई थीं. अब वे व्हील चेयर के सहारे तमाम प्रतियोगिताओं में भाग लेती हैं. गरिमा उत्तराखंड से एकमात्र एथलीट थीं जिनका इटली ग्रांड प्रिक्स के लिए चयन हुआ था.

पढ़ें- Agnipath Scheme: बाबा रामदेव बोले- 'युवाओं को अग्निपथ पर नहीं, योगपथ पर चलने की जरूरत'

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने गरिमा जोशी के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटी युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने कहा गरिमा जोशी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में रजत और कांस्य पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. इस अवसर पर गरिमा जोशी के पिता एवं कोच भी मौजूद रहे.

देहरादून: पिछले महीने इटली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स (World Para Athletics Grand Prix) में रजत और कांस्य पदक जीतने वाली द्वाराहाट की बेटी गरिमा जोशी (Dwarahats Para Athletics Garima Joshi) ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी से देहरादून में यमुना कॉलोनी स्थित उनके शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गरिमा जोशी को शाल ओढ़ाकर एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया. विधानसभा अध्यक्ष ने गरिमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

बता दें मई माह में इटली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स प्रतियोगिता के भाला फेंक में गरिमा ने रजत और डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता था. इटली में पदक जीतने के बाद गरिमा ने एशियाई खेलों के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. द्वाराहाट के छतगुल्ला की रहने वाली धाविका गरिमा कुछ साल पहले एक दुर्घटना में घायल हो गई थीं. अब वे व्हील चेयर के सहारे तमाम प्रतियोगिताओं में भाग लेती हैं. गरिमा उत्तराखंड से एकमात्र एथलीट थीं जिनका इटली ग्रांड प्रिक्स के लिए चयन हुआ था.

पढ़ें- Agnipath Scheme: बाबा रामदेव बोले- 'युवाओं को अग्निपथ पर नहीं, योगपथ पर चलने की जरूरत'

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने गरिमा जोशी के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटी युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने कहा गरिमा जोशी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में रजत और कांस्य पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. इस अवसर पर गरिमा जोशी के पिता एवं कोच भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.