ETV Bharat / state

आगामी विस चुनाव में महिलाओं पर दांव खेल सकती है BJP, दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में महिलाओं की भागीदारी को लेकर भाजपा ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने जीत के लिए 70 सीटों पर महिलाओं को टिकट देने की बात कही.

dushyant-gautam
दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 7:53 PM IST

देहरादून: हाल ही में उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी महिलाओं प्रत्याशियों की हिस्सेदारी बढ़ा सकती है. बीजेपी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने साफ कहा कि जीत हमारे लिए सबसे महत्वूर्ण है और जीतने के लिए हम सभी 70 सीटों पर महिला उम्मीदवार को टिकट दे सकते हैं.

2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं की क्या भूमिका होगी, यह काफी हद तक बीते दिनों देहरादून में हुए महिला मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक से साफ हो गया. बीते रविवार और सोमवार को पूरे देशभर से राष्ट्रीय महिला मोर्चा के पदाधिकारी देहरादून में जुटे. यह मौका उत्तराखंड भाजपा में मौजूद महिला मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा एक्सपोजर का था.

दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान.

बता दें कि भाजपा में 30 फीसदी महिलाओं को आरक्षण का प्रावधान पहले से ही है. लेकिन बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकारिणी बैठक के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या आगामी चुनाव में महिलाओं की 30 फीसदी आरक्षण के दायरे को योग्यता के आधार पर बढ़ाया जाएगा. जिसके सवाल पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा बीजेपी महिलाओं का प्राथमिकता देती आई है. यह पहली पार्टी है, जिसने महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण दिया है. लेकिन राजनीतिक दल होने के नाते हमारे लिए जीतना बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में जीत के जरूरी हुआ तो 70 की 70 सीटों पर महिलाओं को टिकट देंगे.

ये भी पढ़ें: हरक के सामने कॉमरेड ने इन बीजेपी मुख्यमंत्रियों को बताया 'नालायक', मुस्कुराते रहे वन मंत्री

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा हमारा राज्य चुनावी मोड पर है. इस प्रकार का राष्ट्रीय कार्यक्रम जब होता है तो निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं में एक संकल्प, एक स्फूर्ति आती है. कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता है. दो दिन की इस कार्यकारिणी में कार्यकर्ता जिस उत्साह के साथ लगे हुए थे. इससे पूरे प्रदेश में संदेश गया है.

उत्तराखंड में हुई महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह और मनोबल बढ़ा है. जब भी प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर का इस तरह का कोई कार्यक्रम होता है तो उससे निश्चित तौर से प्रदेश के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लाभ मिलता है. आने वाले चुनाव में इसका लाभ पार्टी और कार्यकर्ताओं को जरूर मिलेगा.

देहरादून: हाल ही में उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी महिलाओं प्रत्याशियों की हिस्सेदारी बढ़ा सकती है. बीजेपी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने साफ कहा कि जीत हमारे लिए सबसे महत्वूर्ण है और जीतने के लिए हम सभी 70 सीटों पर महिला उम्मीदवार को टिकट दे सकते हैं.

2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं की क्या भूमिका होगी, यह काफी हद तक बीते दिनों देहरादून में हुए महिला मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक से साफ हो गया. बीते रविवार और सोमवार को पूरे देशभर से राष्ट्रीय महिला मोर्चा के पदाधिकारी देहरादून में जुटे. यह मौका उत्तराखंड भाजपा में मौजूद महिला मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा एक्सपोजर का था.

दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान.

बता दें कि भाजपा में 30 फीसदी महिलाओं को आरक्षण का प्रावधान पहले से ही है. लेकिन बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकारिणी बैठक के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या आगामी चुनाव में महिलाओं की 30 फीसदी आरक्षण के दायरे को योग्यता के आधार पर बढ़ाया जाएगा. जिसके सवाल पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा बीजेपी महिलाओं का प्राथमिकता देती आई है. यह पहली पार्टी है, जिसने महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण दिया है. लेकिन राजनीतिक दल होने के नाते हमारे लिए जीतना बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में जीत के जरूरी हुआ तो 70 की 70 सीटों पर महिलाओं को टिकट देंगे.

ये भी पढ़ें: हरक के सामने कॉमरेड ने इन बीजेपी मुख्यमंत्रियों को बताया 'नालायक', मुस्कुराते रहे वन मंत्री

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा हमारा राज्य चुनावी मोड पर है. इस प्रकार का राष्ट्रीय कार्यक्रम जब होता है तो निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं में एक संकल्प, एक स्फूर्ति आती है. कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता है. दो दिन की इस कार्यकारिणी में कार्यकर्ता जिस उत्साह के साथ लगे हुए थे. इससे पूरे प्रदेश में संदेश गया है.

उत्तराखंड में हुई महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह और मनोबल बढ़ा है. जब भी प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर का इस तरह का कोई कार्यक्रम होता है तो उससे निश्चित तौर से प्रदेश के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लाभ मिलता है. आने वाले चुनाव में इसका लाभ पार्टी और कार्यकर्ताओं को जरूर मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.