देहरादून: प्रदेश में कोरोना के मामले अभी भी आए दिन सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य महकमे की चिंता कम नहीं हुई है. वहीं, उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का पहला मामला 15 मार्च 2020 को सामने आया था. जिसके बाद से 19 जुलाई 2021 तक कोरोना संक्रमण की वजह से 7357 लोगों की मौत हुई.
वहीं, आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 के बीच प्रदेश भर में 85,543 लोगों की मौत हुई है, जिनके मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. हालांकि, इस दौरान कोरोना से हुई मौतों के आकड़ों पर गौर करें तो 15 मार्च 2020 से 30 अप्रैल 2021 तक प्रदेश भर में 2624 लोगों की जान गई.
पढ़ें-बारिश से रुका दौरा तो CM ने देहरादून से लिया अपडेट, अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश
जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 के बीच जारी किए गए मृत्यु प्रमाण पत्र के आंकड़ों पर गौर करें तो इस दौरान 85,543 लोगों की मौत हुई, जबकि इस दौरान कोविड-19 से 2624 लोगों की ही मौत हुई है. यानी करीब 3 फीसदी लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पिछले 16 महीने में हुई मौतों में से करीब 97 फीसदी लोगों की मौत अन्य बीमारियों और अन्य वजहों से हुई है.
देहरादून के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश बड़थ्वाल ने सूचना का अधिकार के तहत प्रदेश में जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 के बीच जारी हुए मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी मांगी, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. आरटीआई के तहत मांगे गए जवाब में स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी उपलब्ध कराई कि जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 के बीच 85,543 लोगों को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया. जिसमें 50,672 पुरुष और 34,871 महिलाएं शामिल हैं.
पढ़ें-जल विद्युत परियोजनाओं पर रोक लगाने से HC का इनकार, याचिकाकर्ताओं पर लगाया जुर्माना
यही नहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले साल यानी जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 के बीच प्रदेश भर में 62,219 लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है. जिसमें 36865 पुरुष और 25354 महिलाएं शामिल हैं, वहीं, जनवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच 23,324 लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुआ था. जिसमें 13,807 पुरुष और 9,517 महिलाएं शामिल थी.