विकासनगर: कोतवाली विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत चौकी कुल्हाल क्षेत्र पर एक डंपर ने 3 वाहनों को टक्कर मार दी. घटना के बाद डंपर वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
पढ़ें- राज्यसभा में बोले कृषि मंत्री, खून से खेती कांग्रेस कर सकती है भाजपा नहीं
आज कुल्हाल चौकी को एक्सीडेंट की सूचना मिली. जिसके बाद चौकी प्रभारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर तीन वाहनों को एक डंपर ने टक्कर मारी थी. जिसमें कार सवार व्यक्ति और भी घायल थे. जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया. मौके पर क्षतिग्रस्त वाहनों को वाहन स्वामी की मदद से चौकी परिसर में खड़ा करवाया गया. कार सवार व्यक्ति के परिजनों की तहरीर के आधार पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें- बजट सत्र का छठा दिन- राज्य सभा में बोले कृषि मंत्री तोमर, भारत का लोकतंत्र और किसान देश की ताकत
एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि इस घटना में विकास पुत्र जोगिंदर सिंह(30) निवासी खानपुर अंबाला, जगतार, निवासी खानपुर अंबाला और सुमित चौहान(26) निवासी विकासनगर का रहने वाला है. उन्होंने बताया आरोपी डंपर चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.