ऋषिकेश: तीर्थक्षेत्र ऋषिकेश में हरिद्वार रोड किनारे डंप हजारों टन कूड़ा निस्तारण मामले में मंजूर धनराशि के नगर निगम तक पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है. शासन ने करीब 6 करोड़ रुपए की धनराशि निगम को आवंटित किए जाने पर हामी भर दी है. इसमें अब सिर्फ हाई एंपावर्ड कमेटी की संस्तुति मिलनी बाकी है.
दरअसल, हरिद्वार रोड किनारे एक भूखंड में दशकों से नगर क्षेत्र का कूड़ा डंप किया जा रहा है, जिसके निस्तारण के लिए नगर निगम की मेयर अनीता ममगाईं ने प्रभावी पहल कर साल 2021 में टेंडर मंगाए थे. इसमें निजी एजेंसी को हायर कर कूड़ा निस्तारण का काम शुरू हुआ लेकिन धन के अभाव में निस्तारण कार्य की प्रगति प्रभावित हो गई. हाल ही में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन नगर निगम पहुंचे, तो उनके सामने भी यह मामला उठा. अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बावजूद धनराशि जारी नहीं हुई. पार्षदों को धन आवंटन की मांग लेकर राजधानी तक जाना पड़ा.
नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल के मुताबिक कुछ वक्त पहले ही केंद्र से राज्य को ऋषिकेश क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए करीब छह करोड़ रुपए की धनराशि मिली है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जल्द ही हाई एंपवार्ड कमेटी की बैठक होनी है, जिसमें इस धनराशि को जारी किए जाने पर भी मुहर लगनी है. दावा किया कि 7 से 10 दिन के भीतर यह धनराशि के खाते में होगी. इसके बाद युद्धस्तर कूड़ा निस्तारण कार्य कराया जाएगा.