ऋषिकेश: बीते देर शाम मीरा नगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई. आकाशीय बिजली इतनी भयावह थी की घटना स्थल के आसपास के कई घरों के लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंक गए. वहीं, सूचना पर पहुंची ऋषिकेश तहसीलदार रेखा आर्य ने स्थिति का जायजा लेकर पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
बता दें कि ऋषिकेश के मीरा नगर में शनिवार देर शाम एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण आसपास के घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंकने के साथ ही एक मवेशी की मौत हो गई. घटना से पीड़ित लक्ष्मी सकलानी ने बताया कि बिजली गिरने से उनके घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बर्बाद हो गए. स्थानीय पार्षद सुंदरी कंडवाल की मानें तो आकाशीय बिजली गिरने की वजह से क्षेत्र में लाखों का नुकसान हुआ है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढे़ं: कोरोना : सार्क देशों के साथ प्रधानमंत्री करेंगे बैठक, पाक भी होगा शामिल
वहीं, तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया की आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिलने के बाद वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने मौके का मुआयना करके आकाशीय बिजली से हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी.