देहरादून: कोरोना संक्रमण का असर हवाई यात्राओं पर भी पड़ने लगा है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jollygrant Airport In Dehradun) पर हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. जिसके चलते विभिन्न राज्यों से आने वाली फ्लाइटों की संख्या भी घट रही है. एक माह पहले जहां फ्लाइटों की संख्या 23 थी अब घटकर 15 के आसपास रह गई है. एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि कोरोना के बढ़ रहे मामलों की वजह से एयरपोर्ट पर यात्री कम आ रहे हैं.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ((Uttarakhand Corona Infection) दर तेजी से बढ़ रही है. स्थिति ऐसी है कि आए दिन कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. वहीं कोरोना की वजह से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. अगर पिछले हफ्ते की बात करें तो 8 जनवरी को 19 फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची और 1598 यात्री एयरपोर्ट पहुंचे तो 1543 यात्री एयरपोर्ट से गए.
पढ़ें-मकर संक्रांति गंगा स्नान पर कोरोना की मार, गंगा घाट सील, लौटाए जा रहे श्रद्धालु
9 जनवरी से 13 जनवरी तक ये रही स्थिति
9 जनवरी को 21 फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंची और 1500 यात्री एयरपोर्ट आए और 1876 एयरपोर्ट से गए.
10 जनवरी को 13 फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंची और 925 यात्री आए 1062 गए.
11 जनवरी को 14 फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंची और 938 यात्री आए 1028 गए.
12 जनवरी को 15 लाइट एयरपोर्ट आई और 957 यात्री आए1002 यात्री गए.
13 जनवरी को 15 फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंची और 874 यात्री आए 8032 यात्री गए.
वहीं एयरपोर्ट पर आने वाली यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी चेतन कोठारी ने बताया कि जो यात्री बिना जांच रिपोर्ट के एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं उनकी RT-PCR जांच की जा रही है.
6 जनवरी से 13 जनवरी तक ये हैं आंकड़े-
- 6 जनवरी को 38 टेस्ट हुए.
- 7 जनवरी को 34 टेस्ट हुए.
- 8 जनवरी को 37 टेस्ट हुए.
- 9 जनवरी को 50 टेस्ट हुए.
- 10 जनवरी को 21 टेस्ट हुए
- 11 जनवरी को 34 rtpcr टेस्ट हुए.
- 12 जनवरी को 48 टेस्ट हुए.
- 13 जनवरी 96 rtpcr टेस्ट हुए.