ETV Bharat / state

दुबड़ी त्योहारः ग्रामीणों ने की अच्छी फसल की कामना, कन्याओं से जुड़ी है ये खास मान्यता - उत्तराखंड न्यूज

यमुनाघाटी और जौनपुर क्षेत्र अपनी अनूठी संस्कृति और रीति-रिवाजों के लिए पूरे प्रदेश में पहचान रखता है. कुदाऊं गांव में खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक दुबड़ी त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया.

दुबड़ी त्योहार मनाकर ग्रामीणों ने की अच्छी फसल की कामना.
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 7:54 PM IST

मसूरी: जौनपुर विकासखंड के ठक्कर कुदाऊं गांव में खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक दुबड़ी त्योहार शुक्रवार देर रात धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान ग्रामीण पारम्परिक वेशभूषा और वाद्ययंत्र ढोल, दमाऊं के साथ नजर आए. साथ ही ग्रामीणों ने लोकगीतों पर जमकर नृत्य किया. ग्रामीणों ने इस त्योहार को मनाते हुए अगले साल भी अच्छी फसल की कामना की.

दुबड़ी त्योहार मनाकर ग्रामीणों ने की अच्छी फसल की कामना.

सामजिक कार्यकर्ता संजय गुसाईं ने बताया कि यमुनाघाटी और जौनपुर क्षेत्र अपनी अनूठी संस्कृति और रीति-रिवाजों के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है. भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाने वाला दुबड़ी त्योहार भी जौनपुर का पौराणिक त्योहार है. इसी त्योहार के पश्चात ही अन्य सभी त्योहारों का आगमन होता है.

मान्यता है कि जौनपुर के कुछ ही गांव में दुबड़ी का त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि दुबड़ी के त्योहार के दिन जिस गांव में कन्या का जन्म होता है वहां भी दुबड़ी का त्योहार मनाने की परम्परा शुरू हो जाती है.

दुबड़ी के त्योहार को मनाने की तैयारी स्वच्छता अभियान से शुरू होती है. साथ ही दुबड़ी से एक दिन पूर्व गांव की सभी महिलाएं अपने घरों, आंगनों, पंचायती चौक और रास्तों की सामूहिक रूप से साफ सफाई करते हैं. गांव के पुरुष और बच्चे खेतों से फसलें उखाड़कर एक बड़ा गट्ठर बनाते हैं. फिर उन फसलों के गट्ठर को एक मीटर गहरे खड्ढे में दबा दिया जाता है. इसी को स्थानीय भाषा में दुबड़ी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: रेस्क्यू में लगा हेलीकॉप्टर टिकोची में दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित

दुबड़ी के त्योहार के दिन स्थानीय अनाज झंगोरा और कोणी के आटे को पीसकर उसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाई जाती हैं. यह दुबड़ी त्योहार का विशेष पकवान होता है, जिसे खांड (चीनी का बूरा) और शुद्ध घी के साथ प्रसाद के रूप में खाया जाता है. सभी लोग एक दूसरे को ककड़ी और मक्का भेंट करते हैं.

दुबड़ी त्योहार के दिन खेतों में लगी फसलों को उखाड़कर हवा में उछाला जाता है. साथ ही कामना की जाती है कि अगले वर्ष भी अच्छी फसल हो. पूरी रात नाच गाने के साथ अगले दिन सुबह मेहमानों की पौणाई ( सत्कार) किया जाता है.

मसूरी: जौनपुर विकासखंड के ठक्कर कुदाऊं गांव में खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक दुबड़ी त्योहार शुक्रवार देर रात धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान ग्रामीण पारम्परिक वेशभूषा और वाद्ययंत्र ढोल, दमाऊं के साथ नजर आए. साथ ही ग्रामीणों ने लोकगीतों पर जमकर नृत्य किया. ग्रामीणों ने इस त्योहार को मनाते हुए अगले साल भी अच्छी फसल की कामना की.

दुबड़ी त्योहार मनाकर ग्रामीणों ने की अच्छी फसल की कामना.

सामजिक कार्यकर्ता संजय गुसाईं ने बताया कि यमुनाघाटी और जौनपुर क्षेत्र अपनी अनूठी संस्कृति और रीति-रिवाजों के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है. भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाने वाला दुबड़ी त्योहार भी जौनपुर का पौराणिक त्योहार है. इसी त्योहार के पश्चात ही अन्य सभी त्योहारों का आगमन होता है.

मान्यता है कि जौनपुर के कुछ ही गांव में दुबड़ी का त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि दुबड़ी के त्योहार के दिन जिस गांव में कन्या का जन्म होता है वहां भी दुबड़ी का त्योहार मनाने की परम्परा शुरू हो जाती है.

दुबड़ी के त्योहार को मनाने की तैयारी स्वच्छता अभियान से शुरू होती है. साथ ही दुबड़ी से एक दिन पूर्व गांव की सभी महिलाएं अपने घरों, आंगनों, पंचायती चौक और रास्तों की सामूहिक रूप से साफ सफाई करते हैं. गांव के पुरुष और बच्चे खेतों से फसलें उखाड़कर एक बड़ा गट्ठर बनाते हैं. फिर उन फसलों के गट्ठर को एक मीटर गहरे खड्ढे में दबा दिया जाता है. इसी को स्थानीय भाषा में दुबड़ी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: रेस्क्यू में लगा हेलीकॉप्टर टिकोची में दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित

दुबड़ी के त्योहार के दिन स्थानीय अनाज झंगोरा और कोणी के आटे को पीसकर उसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाई जाती हैं. यह दुबड़ी त्योहार का विशेष पकवान होता है, जिसे खांड (चीनी का बूरा) और शुद्ध घी के साथ प्रसाद के रूप में खाया जाता है. सभी लोग एक दूसरे को ककड़ी और मक्का भेंट करते हैं.

दुबड़ी त्योहार के दिन खेतों में लगी फसलों को उखाड़कर हवा में उछाला जाता है. साथ ही कामना की जाती है कि अगले वर्ष भी अच्छी फसल हो. पूरी रात नाच गाने के साथ अगले दिन सुबह मेहमानों की पौणाई ( सत्कार) किया जाता है.

Intro:summary

जौनपुर विकासखंड के टक्कर कुदाओ गांव में खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक दुबड़ी त्यौहार शुक्रवार को देर रात को धूमधाम के साथ मनाया गया इस दौरान ग्रामीण पारंपरिक वेशभूषा और ढोल दमाऊ के साथ नजर आए वह जमकर लोकगीतों में नृत्य किया


Body:सर इस खबर की स्क्रिप्ट और विजुअल व ईमेल से भेजे गए हैं


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.