ऋषिकेश: शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करनी शुरू की. ड्रग इंस्पेक्टर ने कई जगहों से दवाइयों के सैंपल लिए और मेडिकल स्टोर संचालकों को कई तरह के निर्देश भी दिए.
शनिवार सुबह से ही ऋषिकेश में ड्रग इंस्पेक्टर की कार्रवाई चलती रही. सबसे पहले ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय पहुंचीं, जहां उन्होंने ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाए जाने पर उनको जल्द ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय के डिस्पेंसरी का भी निरीक्षण किया और चार दवाइयों के सैंपल लिए.
पढे़ं- सल्ट उपचुनाव 2022 का सेमीफाइनल, बीजेपी डाल-डाल तो कांग्रेस पात-पात
ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि रूटीन कार्रवाई के तहत उन्होंने ये निरीक्षण किया है. ऋषिकेश के कई मेडिकल स्टोरों के साथ राजकीय चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया और कमियां पाए जाने पर उनको ठीक करने के निर्देश दिए हैं. मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए गये हैं कि कुंभ को देखते हुए यहां आने वाले पर्यटकों से ठीक तरह से व्यवहार करते हुए सही मूल्य पर दवाइयां देनी हैं.