ऋषिकेशः अचानक बदले मौसम से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के ट्रैक पर आंधी चलने से कांसरो में पेड़ गिर गया. रायवाला कांसरो के बीच रेल ट्रैक पर पेड़ गिरने से इलेक्ट्रिक रेल लाइन का तार टूट गया, जिस कारण घंटों रेलवे यातायात प्रभावित रहा. रेल में सफर कर रहे यात्रियों को काफी देर तक परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जिस समय तेज आंधी आई उस वक्त रेलवे ट्रैक पर जन शताब्दी एक्सप्रेस गुजर रही थी. जन शताब्दी रायवाला जंक्शन से 12 बजे देहरादून की तरफ चली थी. इस बीच 12:20 बजे कांसरो के समीप पेड़ गिरने से रेल लाइन का तार टूट गया, जिससे रेल संचालन ठप हो गया.
हरिद्वार से डीजल इंजन मंगाकर जन शताब्दी को वापस 2:20 बजे रायवाला स्टेशन पर लाया गया. वहीं बांद्रा एक्सप्रेस को मोतीचूर स्टेशन पर रोका गया, जबकि देहरादून से हरिद्वार के लिए चलने वाली लिंक एक्सप्रेस को दून में ही रोक दिया गया.
ट्रैक पर गिरे पेड़ को हटाकर रेलपथ दुरूस्त किया गया. शाम करीब 4:20 पर जनशताब्दी एक्सप्रेस को देहरादून के लिए रवाना किया जा सका.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रद्द किया अल्मोड़ा दौरा, स्मृति ईरानी करेंगी जनसभा को संबोधित
रेल अधिकारियों के मुताबिक रेलपथ सामान्य है. पेड़ को हटाकर विद्युत आपूर्ति भी सुचारू कर दी गयी है.