देहरादून: कोविड-19 महामारी देशभर में पांव पसार चुकी है. जिसके चलते केंद्र सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है, लेकिन लोग इसका उल्लंघन करने से बिल्कुल भी बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लोगों से कई बार अपील कर चुके हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करें. लेकिन लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. ऐसे में प्रशासन ने ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है.
दरअसल कोरोना वायरस का प्रकोप देशभर में लगातार बढ़ रहा है. उधर राजधानी दून के कई इलाकों में लॉकडाउन का उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसकी शिकायतें पुलिस-प्रशासन को लगातार मिल रही हैं. ऐसे में ITDA डिपार्टमेंट विशेष रूप से आढ़त बाजार, रीठा मंडी, बिंदाल क्षेत्र, खुड़बुड़ा, भंडारी बाग, मुस्लिम कॉलोनी और इनामुल बिल्डिंग जैसे कई संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहा है, जिससे लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र की जनता से अपील- तबलीगी जमात में शामिल लोगों को ढूंढने में करें मदद
वहीं, आईटीडीए कर्मियों ने बताया कि लॉकडाउन को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए संवेदनशील इलाकों की रिपोर्ट तैयार की गई है. इस रिपोर्ट को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपा जा रहा है. इसके बाद इन इलाकों और क्षेत्रों में तत्काल कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.