ETV Bharat / state

अब 'जीवनदायिनी' नहीं रही 108, अनट्रेंड ड्राइवरों के हाथ में मरीज की जान, सुनें कर्मचारियों की बात - 108 एंबुलेंस ड्राइवर

ऑडियो में कर्मचारी खुद इस बात को स्वीकार रहे हैं कि एक अनट्रेंड ड्राइवर एम्बुलेंस को चला रहा था. ऑडियो के अनुसार ड्राइवर के लाइसेंस में जरूरी मानकों की भी कमी है. इसी के साथ ऑडियो में कर्मचारी बता रहा है कि अनट्रेंड ड्राइवर एम्बुलेंस चलाने से पहले भगवान का नाम लेकर वाहन चलाते हैं.

108 एंबुलेंस सेवा
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 10:00 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 11:44 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कुछ साल पहले तक जीवनदायिनी के नाम से पहचान रखने वाली 108 एंबुलेंस सेवा आज मरीजों के लिए काल बनती दिख रही है. जिस 108 सेवा को घायल या मरीज कभी भगवान के रूप में देखते थे, वह 108 आज खुद भगवान भरोसे है. जिसका कारण यह है कि जो ड्राइवर शहर तक में ठीक तरह से गाड़ी नहीं चला पाते, उनके हाथों में पहाड़वासियों की जिंदगियों से खेलने का लाइसेंस थमा दिया गया है.

108 कर्मचारियों के बीच हुई बातचीत.

दरअसल, आज रविवार को देहरादून से रुद्रपुर जा रही एक 108 एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद जब 108 एंबुलेंस वाहन चालक संगठन के वरिष्ठ सदस्य सुल्तान खान ने दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन के बारे में अपने सहयोगी से जानकारी ली तो बड़ा खुलासा हुआ. जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग Etv Bharat के पास है.

पढे़ं- शर्मनाकः गर्भवती महिला दो दिनों तक '108' के इंतजार में तड़पती रही, तेल न मिलने के कारण कर्मचारियों ने किए हाथ खड़े

ऑडियो में कर्मचारी खुद इस बात को स्वीकार रहे हैं कि एक अनट्रेंड ड्राइवर एम्बुलेंस को चला रहा था. ऑडियो के अनुसार ड्राइवर के लाइसेंस में जरूरी मानकों की भी कमी है. इसी के साथ ऑडियो में कर्मचारी बता रहा है कि अनट्रेंड ड्राइवर एम्बुलेंस चलाने से पहले भगवान का नाम लेकर वाहन चलाते हैं.

बता दें कि 108 सेवा अबतक GVK कंपनी के माध्यम से संचालित की जा रही थी. कई आरोप-प्रत्यारोप के बाद आखिरकार रेम्प नाम की नई कंपनी को 108 सेवा संचालन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. लेकिन पुराने कर्मचारियों का आरोप है कि नई कंपनी भी पुरानी कम्पनी की तरह ही 108 एंबुलेंस सेवा में लापरवाही बरत रही है.

साथ ही 108 ड्राइवर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भी लगातार 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी से प्रशिक्षित वाहन चालकों की नियुक्ति करने की मांग कर रहे हैं. कंपनी द्वारा चालक रखने में लगातार लापरवाही बरती जा रही है, जो कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है.

देहरादून: प्रदेश में कुछ साल पहले तक जीवनदायिनी के नाम से पहचान रखने वाली 108 एंबुलेंस सेवा आज मरीजों के लिए काल बनती दिख रही है. जिस 108 सेवा को घायल या मरीज कभी भगवान के रूप में देखते थे, वह 108 आज खुद भगवान भरोसे है. जिसका कारण यह है कि जो ड्राइवर शहर तक में ठीक तरह से गाड़ी नहीं चला पाते, उनके हाथों में पहाड़वासियों की जिंदगियों से खेलने का लाइसेंस थमा दिया गया है.

108 कर्मचारियों के बीच हुई बातचीत.

दरअसल, आज रविवार को देहरादून से रुद्रपुर जा रही एक 108 एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद जब 108 एंबुलेंस वाहन चालक संगठन के वरिष्ठ सदस्य सुल्तान खान ने दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन के बारे में अपने सहयोगी से जानकारी ली तो बड़ा खुलासा हुआ. जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग Etv Bharat के पास है.

पढे़ं- शर्मनाकः गर्भवती महिला दो दिनों तक '108' के इंतजार में तड़पती रही, तेल न मिलने के कारण कर्मचारियों ने किए हाथ खड़े

ऑडियो में कर्मचारी खुद इस बात को स्वीकार रहे हैं कि एक अनट्रेंड ड्राइवर एम्बुलेंस को चला रहा था. ऑडियो के अनुसार ड्राइवर के लाइसेंस में जरूरी मानकों की भी कमी है. इसी के साथ ऑडियो में कर्मचारी बता रहा है कि अनट्रेंड ड्राइवर एम्बुलेंस चलाने से पहले भगवान का नाम लेकर वाहन चलाते हैं.

बता दें कि 108 सेवा अबतक GVK कंपनी के माध्यम से संचालित की जा रही थी. कई आरोप-प्रत्यारोप के बाद आखिरकार रेम्प नाम की नई कंपनी को 108 सेवा संचालन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. लेकिन पुराने कर्मचारियों का आरोप है कि नई कंपनी भी पुरानी कम्पनी की तरह ही 108 एंबुलेंस सेवा में लापरवाही बरत रही है.

साथ ही 108 ड्राइवर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भी लगातार 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी से प्रशिक्षित वाहन चालकों की नियुक्ति करने की मांग कर रहे हैं. कंपनी द्वारा चालक रखने में लगातार लापरवाही बरती जा रही है, जो कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है.




फीड- सावधान ! 108 को बुलाने से पहले पढ़ ले ये ख़बर

1- कॉल रिकॉर्डिंग (108 कर्मचारी सुल्तान खान और नेत्रराम के बीच 108 की दुर्घटना को लेकर हुई बातचीत)
2-दुर्घटनाग्रस्त 108 की फ़ोटो
3- 108 चला रहा अनट्रेंड ड्राइवर का लाइसेंस का फोटो, मानकों की कमी
4- अनट्रेंड ड्राइवरों की नियुक्तियों पर करचरियों का विरोध (बाइट- राकेश डंगवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी 108 कर्मचारी संघ)
Last Updated : Apr 21, 2019, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.