विकासनगर: कालसी थाना क्षेत्र के यमुनोत्री हाईवे पर यमुना पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. वहीं हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर थाना कालसी और विकास नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को वाहन से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी में भर्ती कराया गया.
थाना कालसी प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि चालक मोरी उत्तरकाशी से सामान पहुंचाकर वापस आ रहा था. इस दौरान यमुना पुल से करीब जुड्डो की ओर विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया.जिसमें वाहन चालक योगेश तोमर घायल हो गया.
पढ़ें- राष्ट्रीय ध्वज दत्तक ग्रहण दिवस आज, जानें 'तिरंगे' का रोचक इतिहास
वहीं पुलिस के मुताबिक घायल चालक योगेश तोमर, ग्राम बड़ौदा थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जिसका इलाज कालसी सीएचसी में जारी है.