डोईवाला : खैरी धर्मुचक क्षेत्र में लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रही जनता को निजात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला में खैरी धर्मुचक में 3 करोड़ की लागत की खैरी ट्यूबवेल योजना को मंजूरी दी थी, जिसके बाद क्षेत्र में ट्यूबवेल ओवरहेड टैंक और पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है.
पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने बताया कि 3 करोड़ की लागत से पेयजल योजना के कार्य किए जा रहे हैं, जिससे जनता को पेयजल समस्या से निजात मिल जाएगी. ग्राम प्रधान अमरजीत कौर ने बताया की खैरी व धर्मुचक गांव की जनता लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझ रही थी. उन्होंने बताया कि गर्मियों में पानी का संकट और भी गहरा हो जाता था. अब ट्यूबवेल ओवरहेड टैंक और पाइप लाइन बिछने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें-आजादी के सात दशक बाद भी नहीं बदली इस गांव की तस्वीर, आदिम युग में जीने को मजबूर ग्रामीण
वहीं, ग्रामीण महिलाओं ने भी कहा कि उनके क्षेत्र में पानी का भारी संकट था और गर्मियों में एक एक बूंद के लिए महिलाएं परेशान होती थी, एक पानी के टैंकर के पीछे महिलाओं को पानी लेने के लिए भागना पढ़ता था. महिलाओं ने मुख्यमंत्री और ग्राम प्रधान को इस कार्य को लेकर आभार जताया.