ETV Bharat / state

पहाड़ों की रानी में गहराने लगा पेयजल संकट, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग - उत्तराखंड पेयजल सकंट

मसूरी के राजमंडी क्षेत्र में बीते कई दिनों से पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिस कारण यहां रहने वाले करीब 40 परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी में जल सकंट.
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 9:00 PM IST

मसूरी: गर्मी शुरू होते ही उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्र पेयजल किल्लत से जूझने लगे हैं. कई गांवों के जल स्रोतों में भी पानी धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. मसूरी में भी स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

मसूरी में जल सकंट.

पढ़ें- लग्जरी गाड़ी में एक करोड़ लेकर पंजाब जा रहे थे देहरादून के दो शख्स, पटियाला में गिरफ्तार

मसूरी के राजमंडी क्षेत्र में बीते कई दिनों से पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिस कारण यहां रहने वाले करीब 40 परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी की समस्या को देखते हुए मतदान से पहले स्थानीय लोगों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी. लेकिन तब जल संस्थान के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही पानी की समस्या का सामाधन कर दिया जाएगा. बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है.

स्थानीय निवासी रामपाल और सुनीता ने बताया कि कभी-कभी तो उन्हें बूंद-बूंद पानी के लिए भी तरसाना पड़ता है, जबकि आसपास के बड़े होटलों में भरपूर मात्रा में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो वे पेयजल की समस्या को लेकर कई बार जल संस्थान के आधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या का सामाधान नहीं किया. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो अपनी मांग के लिए सड़क पर उतकर प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें- अज्ञात बीमारी की चपेट में देवभूवि का विश्व प्रसिद्ध गांव, ग्रामीणों में दिख रहे अजीब से लक्षण

जब इस बारे में मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुशील सैनी ने कहा कि राजमंडी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई का समय बढ़ाया गया था. इसके अलावा स्टैंड पोस्ट पर पेयजल के लिए टंकियां भी लगाई गई है. अगर अब भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या है तो इस बारे में जल्द ही संबधित अधिकारियों को तलब कर पेयजल आपुर्ति को सुचारू करने के निर्देश दिए जाएंगे.

मसूरी: गर्मी शुरू होते ही उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्र पेयजल किल्लत से जूझने लगे हैं. कई गांवों के जल स्रोतों में भी पानी धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. मसूरी में भी स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

मसूरी में जल सकंट.

पढ़ें- लग्जरी गाड़ी में एक करोड़ लेकर पंजाब जा रहे थे देहरादून के दो शख्स, पटियाला में गिरफ्तार

मसूरी के राजमंडी क्षेत्र में बीते कई दिनों से पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिस कारण यहां रहने वाले करीब 40 परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी की समस्या को देखते हुए मतदान से पहले स्थानीय लोगों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी. लेकिन तब जल संस्थान के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही पानी की समस्या का सामाधन कर दिया जाएगा. बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है.

स्थानीय निवासी रामपाल और सुनीता ने बताया कि कभी-कभी तो उन्हें बूंद-बूंद पानी के लिए भी तरसाना पड़ता है, जबकि आसपास के बड़े होटलों में भरपूर मात्रा में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो वे पेयजल की समस्या को लेकर कई बार जल संस्थान के आधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या का सामाधान नहीं किया. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो अपनी मांग के लिए सड़क पर उतकर प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें- अज्ञात बीमारी की चपेट में देवभूवि का विश्व प्रसिद्ध गांव, ग्रामीणों में दिख रहे अजीब से लक्षण

जब इस बारे में मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुशील सैनी ने कहा कि राजमंडी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई का समय बढ़ाया गया था. इसके अलावा स्टैंड पोस्ट पर पेयजल के लिए टंकियां भी लगाई गई है. अगर अब भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या है तो इस बारे में जल्द ही संबधित अधिकारियों को तलब कर पेयजल आपुर्ति को सुचारू करने के निर्देश दिए जाएंगे.

मसूरी घटांघर राजमंडी के निवासी बूंद बूंद पानी को तरसे
रिपोर्टर सुनील सोनकर     17.4.2019
एकंर वीओ0
मसूरी घंटाघर क्षेत्र के राजमंडी में पिछले कई समय से पर्याप्त पेयजल की आपुर्ति नही हो पा रही है जिस कारण राजमंडी में रह रहे करीब 40 परिवार काफी परेषान है वह पिछले दिनों पेयजल की समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगो द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिश्कार करने की चेतावनी दी गई थी जिसके बाद गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा पेयजल की समस्या को लेकर कार्यवाही की गई थी व आष्वासन दिया गया था कि चुनाव समाप्त होने के बाद क्षेत्र में हो रही पेयजल की समस्या को दूर कर दिया जायेगा परन्तु अभी भी पेयजल की समस्या जस की तस है। 
राजमंडी निवासी रामपाल और सुनीता ने कहा कि पिछले काफी समय पेयजल की समस्या से जुझ रहे है वह कई बार तो वह बूंद बूंद पानी का तरस जाते है जबकि आसपसस के बडे होटलों को विभाग द्वारा भरपूर पेयजल आपुर्ति की जा रही है वही लाइनमैन धनपाल द्वारा भ्रश्टाचार को अंजाम देकर गरीब और आम व्यक्ति को पेयजल के लिये परेषान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि उनके द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को उनके क्षेत्र में प्र्याप्त पेयजल आपुर्ति ना होने की षिकायत की गई परन्तु इस दिषा में कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नही है। उन्होने कहा कि अगर उनकी पेयजल की समस्या को जल्द दूर नही होती तो वह विभाग और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सडकों पर उतरने को मजबूर होगे।
मसूरी गढवाल जल सस्थान के अधिषासी अभियंता सुषील सैनी ने कहा कि विभाग द्वारा राजमंडी क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर पेयजल सप्लाई के समय बढा दिया गया था वही स्टैंड पोस्ट पर पेयजल को लेकर टंकीया भी लगाई है। उन्होने कहा कि अगर अब भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या है तो उसको लेकर जल्द वह संबधित अधिकारियों को तलब कर पेयजल आपुर्ति को सुचारू करने के निर्देष देगे।
बाईट राजमंडी निवासी रामपाल 
बाईट राजमंडी निवासी सुनीता  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.