ETV Bharat / state

सपा ने डॉ. सत्यनारायण सचान को सौंपी उत्तराखंड की कमान, बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष - लखनऊ समाचार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ. सत्यनारायण सचान को नामित किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के हितों के लिए प्रतिबद्ध है.

dr-satya-prakash-sachan-appointed-as-sp-president-of-uttarakhand-state
सपा के डॉ. सत्यनारायण सचान को सौंपा गई उत्तराखंड की कमान
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 10:49 PM IST

लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने डॉ. सत्यनारायण सचान को उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष नामित किया है. सत्यनारायण उत्तराखंड के देहरादून जिले के रहने वाले हैं. वे पूर्व में भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. अखिलेश यादव ने एक बार फिर डॉक्टर सत्यनारायण पर भरोसा जताते हुए रविवार को उन्हें उत्तराखंड की कमान सौंपी है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ. सत्यनारायण सचान को नामित करने के साथ ही उत्तराखंड के लिए चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के 20 वर्षों बाद भी आज तक स्थायी राजधानी घोषित नहीं हो सकी. इसके अलवा शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र बदहाली पर है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी वैकल्पिक राजनीति के आधार पर चुनावी रणनीति तैयार करेगी और इसके लिए समाजवादी पार्टी संगठन को मजबूत बनाएगी.

  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर डा0 सत्यनारायण सचान, 54 सेवक आश्रम रोड, देहरादून को प्रदेश अध्यक्ष नामित किया है।https://t.co/wvjoLocEzh

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- CORONA: उत्तराखंड में टेस्टिंग बैकलॉग बनी समस्या, 14 हजार सैंपल को जांच का इंतजार

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में नौजवानों का पलायन नहीं रुका है. पर्वतीय क्षेत्र में रोजगार नहीं है और कृषि क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि वर्षा और भूस्खलन के कारण कई क्षेत्रों में तबाही मची है. राज्य में मेडिकल की सुविधाएं नहीं है और स्कूलों की हालत जर्जर है. अखिलेश ने कहा कि नया राज्य बनने से जनता को जो उम्मीदें थीं, उन पर कांग्रेस-भाजपा ने सत्ता में आकर पानी फेर दिया है. उत्तराखंड की जनता के साथ यह धोखा है. समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के हितों के लिए प्रतिबद्ध है.

लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने डॉ. सत्यनारायण सचान को उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष नामित किया है. सत्यनारायण उत्तराखंड के देहरादून जिले के रहने वाले हैं. वे पूर्व में भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. अखिलेश यादव ने एक बार फिर डॉक्टर सत्यनारायण पर भरोसा जताते हुए रविवार को उन्हें उत्तराखंड की कमान सौंपी है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ. सत्यनारायण सचान को नामित करने के साथ ही उत्तराखंड के लिए चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के 20 वर्षों बाद भी आज तक स्थायी राजधानी घोषित नहीं हो सकी. इसके अलवा शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र बदहाली पर है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी वैकल्पिक राजनीति के आधार पर चुनावी रणनीति तैयार करेगी और इसके लिए समाजवादी पार्टी संगठन को मजबूत बनाएगी.

  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर डा0 सत्यनारायण सचान, 54 सेवक आश्रम रोड, देहरादून को प्रदेश अध्यक्ष नामित किया है।https://t.co/wvjoLocEzh

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- CORONA: उत्तराखंड में टेस्टिंग बैकलॉग बनी समस्या, 14 हजार सैंपल को जांच का इंतजार

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में नौजवानों का पलायन नहीं रुका है. पर्वतीय क्षेत्र में रोजगार नहीं है और कृषि क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि वर्षा और भूस्खलन के कारण कई क्षेत्रों में तबाही मची है. राज्य में मेडिकल की सुविधाएं नहीं है और स्कूलों की हालत जर्जर है. अखिलेश ने कहा कि नया राज्य बनने से जनता को जो उम्मीदें थीं, उन पर कांग्रेस-भाजपा ने सत्ता में आकर पानी फेर दिया है. उत्तराखंड की जनता के साथ यह धोखा है. समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के हितों के लिए प्रतिबद्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.