ETV Bharat / state

कांग्रेस को झटका: 'हाथ' छोड़ कमलेश रमन-आरपी रतूड़ी ने AAP का दामन थामा - Congress women wing leader Kamlesh Raman

उत्तराखंड कांग्रेस में अंतर्कलह खुलकर सामने आने लगा है. देहरादून में पिछले चार दशक से कांग्रेस के लिए काम कर रहे डॉक्टर आरपी रतूड़ी (Congress leader Dr RP Raturi) ने पार्टी छोड़ का ऐलान कर दिया है. यही नहीं इस फैसले के फौरन बाद पार्टी में महिला विंग में महानगर अध्यक्ष से लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष तक की जिम्मेदारी संभालने वाली कमलेश रमन (Congress women wing leader Kamlesh Raman) ने भी कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया. दोनों नेताओं ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर ली.

uttarakhand
उत्तराखंड कांग्रेस से दो नेताओं ने तोड़ा अपना नाता.
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Jul 11, 2022, 3:51 PM IST

देहरादून: देशभर की तरह उत्तराखंड में भी अपने खराब दौर से गुजर रही कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दो नेताओं ने पार्टी के भीतर चल रहे अंतर्कलह को वजह बताकर पार्टी छोड़ते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. दिल्ली में डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह की मौजूदगी में आरपी रतूड़ी, कमलेश रमन और विशेषज्ञ कुलदीप चौधरी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.

उत्तराखंड कांग्रेस के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है. ये प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष करन मेहरा (Congress state president Karan Mehra) के लिए ज्यादा बड़ा झटका है, जिनकी कार्यप्रणाली पर इसके बाद सवाल उठना तय है.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी ने राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष की कमान करन मेहरा को सौंपी थी. पार्टी ने एक युवा चेहरे के रूप में करन मेहरा को जिम्मेदारी दी और सबसे बड़ी चुनौती अंतर्कलह को खत्म करने का भी भरोसा जताया. लेकिन राज्य में पार्टी के भीतर चल रहे मतभेद ने उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

पढ़ें-गुस्से में हरीश रावत!, बोले- मेरे सिर ही क्यों फोड़ा जा रहा 2022 की हार का ठीकरा?

दरअसल, देहरादून में पिछले चार दशक से कांग्रेस के लिए काम कर रहे डॉक्टर आरपी रतूड़ी (Congress leader Dr RP Raturi) ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. यही नहीं इस फैसले के फौरन बाद पार्टी में महिला विंग में महानगर अध्यक्ष से लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष तक की जिम्मेदारी संभालने वाली कमलेश रमन (Congress women wing leader Kamlesh Raman) ने भी कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया. एक के बाद एक इस्तीफे से कांग्रेस के भीतर के अंतर्कलह को एक बार फिर सामने ला दिया. ऐसे में सबसे बड़ा झटका प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा को लगा है जो पार्टी के भीतर सब ठीक करने का दावा कर रहे थे. लेकिन कुछ भी ठीक नहीं दिख रहा है.

देहरादून: देशभर की तरह उत्तराखंड में भी अपने खराब दौर से गुजर रही कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दो नेताओं ने पार्टी के भीतर चल रहे अंतर्कलह को वजह बताकर पार्टी छोड़ते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. दिल्ली में डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह की मौजूदगी में आरपी रतूड़ी, कमलेश रमन और विशेषज्ञ कुलदीप चौधरी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.

उत्तराखंड कांग्रेस के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है. ये प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष करन मेहरा (Congress state president Karan Mehra) के लिए ज्यादा बड़ा झटका है, जिनकी कार्यप्रणाली पर इसके बाद सवाल उठना तय है.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी ने राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष की कमान करन मेहरा को सौंपी थी. पार्टी ने एक युवा चेहरे के रूप में करन मेहरा को जिम्मेदारी दी और सबसे बड़ी चुनौती अंतर्कलह को खत्म करने का भी भरोसा जताया. लेकिन राज्य में पार्टी के भीतर चल रहे मतभेद ने उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

पढ़ें-गुस्से में हरीश रावत!, बोले- मेरे सिर ही क्यों फोड़ा जा रहा 2022 की हार का ठीकरा?

दरअसल, देहरादून में पिछले चार दशक से कांग्रेस के लिए काम कर रहे डॉक्टर आरपी रतूड़ी (Congress leader Dr RP Raturi) ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. यही नहीं इस फैसले के फौरन बाद पार्टी में महिला विंग में महानगर अध्यक्ष से लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष तक की जिम्मेदारी संभालने वाली कमलेश रमन (Congress women wing leader Kamlesh Raman) ने भी कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया. एक के बाद एक इस्तीफे से कांग्रेस के भीतर के अंतर्कलह को एक बार फिर सामने ला दिया. ऐसे में सबसे बड़ा झटका प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा को लगा है जो पार्टी के भीतर सब ठीक करने का दावा कर रहे थे. लेकिन कुछ भी ठीक नहीं दिख रहा है.

Last Updated : Jul 11, 2022, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.